जयपुर। पुलिस थाना विधाधर नगर ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, एनसीबी के फर्जी जोनल डायरेक्टर बनकर युवतियों से धोखाधड़ी करने वाले सर्वेश कुमावत को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी की थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर, राषि डोगरा डूडी आईपीएस के अनुसार, कृतिका गोयल, सब इंस्पेक्टर, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, ने रिपोर्ट पेश की कि 6 नवंबर 2024 को उनके भाई ने एक वॉट्सएप स्क्रीनशॉट भेजा, जिसमें सर्वेश कुमावत नामक व्यक्ति को एनसीबी का जोनल डायरेक्टर बताया गया था। इस व्यक्ति ने फर्जी आदेश जारी कर विभाग की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया और सरकारी विभाग के लोगो का गलत उपयोग किया।
जांच में यह सामने आया कि आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कई महिलाओं से दोस्ती की और खुद को आईआरएस अधिकारी बताकर ठगी की। आरोपी ने महिलाओं से एयर टिकट, होटल बुकिंग और अन्य खर्चों के नाम पर पैसे हासिल किए। आरोपी के पास से भारत सरकार का फर्जी परिचय पत्र, फर्जी प्रेस नोट और मोबाइल बरामद किया गया, जिसमें कई फर्जी दस्तावेज और हाई प्रोफाइल व्यक्तियों के साथ एडिट की हुई तस्वीरें मिलीं।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने फर्जी दस्तावेज बनाकर और फोटो एडिट करके अपनी प्रोफाइल बनाई थी। इस ठगी का शिकार कई महिलाएं हुई हैं, जिनसे संपर्क किया जा रहा है। विस्तृत अनुसंधान जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : पीएम मोदी बोले -चुनौतियों से टकराने का नाम है राजस्थान
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : सीएम भजनलाल बोले- ये राजस्थान के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा
दिल्ली के 40 स्कूलों को एक साथ फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, 'आप' ने बोला केंद्र पर हमला
Daily Horoscope