जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश सरकार पर सरकारी कर्मचारियों के हितों के साथ खिलवाड़ करने की कड़े शब्दों में निंदा की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पायलट ने बयान जारी कर कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन के दौरान कर्मचारियों के पक्ष में बड़े फैसले लिए गए थे जिसमें वेतन वृद्धि के साथ उनकी पदोन्नति के अवसरों को बढ़ाया गया था। उन्होंने कहा कि इसके अलावा संविदाकर्मियों के हितों के लिए भी नीति बनायी गयी थी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने शासन में आते ही कर्मचारियों के अनेकों भत्तों की कटौती कर दी और उनके लिए नए पदनामों व कैडर के लिए बनाए गए पे-बेण्ड को भाजपा सरकार खत्म कर कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि न सिर्फ उक्त फैसलों को वापस लिया जा रहा है बल्कि कई कैडर की ग्रेड-पे में विसंगतियाँ बताकर वेतन वृद्धि तक रोकी गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी सेवा में कर्मचारी की पदोन्नति सुनिश्चित होनी चाहिए व समय-समय पर वेतन वृद्धि भी की जानी चाहिए ताकि कर्मचारियों को प्रोत्साहन मिलता रहे और वे पूरे समर्पण के साथ प्रशासनिक कार्यों का निर्वहन कर सके।
पायलट ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार समाज के सभी वर्गों के साथ समझौता कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अधिकांश संविदाकर्मियों को पदमुक्त कर रखा है और कभी वेतन विसंगति के नाम पर तो कभी नए सृजित पदों में कमियां निकालकर कर्मचारियों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को कर्मचारी हित में पूर्ववर्ती सरकार की समस्त कर्मचारी हितैषी योजनाओं को जारी रखना चाहिए और सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू कर प्रदेश के कर्मचारियों को उनका हक प्रदान करने चाहिए।
राहुल गांधी को शिवसेना की नसीहत, वीर सावरकर का अपमान नहीं करें : संजय राउत
नीतीश से मिले प्रशांत किशोर, नागरिकता कानून से पेरशानी नहीं, बशर्ते NRC के साथ न आए
PM मोदी के सामने मंत्री देंगे प्रजेंटेशन, हो सकता है कैबिनेट विस्तार
Daily Horoscope