• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लॉ विभाग में हुई अनियमितताओं को लेकर एसीबी में चार मुकदमे दर्ज

ACB filed Four cases against in irregularities in the Law Department - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के लॉ विभाग में हुई अनियमितताओं को लेकर मंगलवार को एसीबी ने चार एफआईआर दर्ज की। एसीबी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एडी. एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि लॉ विभाग की चार एफआईआर दर्ज हुई है।

उन्होंने बताया कि पहला परिवाद प्रोफेसर आरबी सिंह की ओर से दिया गया था। उसके बाद सीआई भारत सिंह की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अब भारत सिंह की ओर से मामले की जांच के बाद चार एफआईआर दर्ज हुई है। जांच में सामने आया कि लॉ विभाग में गेस्ट फैक्लटी लगाने के नाम पर करोड़ों रुपए का घपला किया गया। दूसरी एफआई आर में लाईब्रेरी के लिए 70 से 80 लाख रुपए की किताबें खरीदी गई, जिनके लिए किसी प्रकार का कोई टेंडर जारी नहीं किया गया। तीसरी एफआईआर में लॉ विभाग में किए गए निर्माण कार्य में लाखों रुपए का कार्य कराया गया,जिसके भुगतान में काफी अनियमितताएं पाई गई। चौथी एफआईआर में विभाग के कार्यों के लिए किए गए खर्चों में पारदर्शिता नहीं रखी गई। एसीबी ने चारों मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही लॉ विभाग का रिकॉर्ड जब्त कर आगे की कार्रवाई करेगी।

2014 में दर्ज हुई थी शिकायतें

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार 2007 में विश्वविद्यालय ने सेल्फ फाइनेंस कोर्स शुरू किया था, जो अभी तक चल रहा है। इसमें दाखिला लेने वाले छात्रों के पढ़ाने को गेस्ट फैकल्टी रखी जानी थी। इसको लेकर ही एसीबी को भूगोल विभाग के रिटायर्ड प्रो. आरबी सिह ने 2014 में शिकायत दी थी। आरोप था कि बाहर के गेस्ट फैकल्टी आनी चाहिए लेकिन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ही गेस्ट फैकल्टी बन गए हैं। आरोपित निदेशक, प्रोफेसर व कर्मचारियों ने 2011-12, 2012-13 में 1.42 करोड़ रुपए उठा लिए था। इनके खिलाफ नामजद मुकदमा एसीबी ने बताया कि जीएस करकरा, तत्कलीन निदेशक पंचवर्षीय लॉ कॉलेज राजस्थान विश्वविद्यालय, मृदुल श्रीवास्तव, तत्कालीन निदेशक पंचवर्षीय लॉ कॉलेज, मंजू कुलवाल, तत्कालीन निदेशक पंचवर्षीय लॉ कॉलेज, महेश कुलवाल, तत्कालीन संयुक्त निदेशक, आरए काकड़ तत्कालीन कैशियर के खिलाफ मामला दर्ज किए जा चुके हैं।

इन पर कसा शिकंजा

एसीबी ने टी भट्टाचार्य, एनएच गुप्ता, एसएस लाल, रिवा डंगायत, सोनू अग्रवाल, मालविका पुरोहित, प्रियंका माथुर, रीतू सिंह, श्रवण नाथ, रोहित जैन, शैली बोहरा, अल्पना शर्मा, बीनू राजपुरोहित, सोनू कुलश्रेष्ठ, रितु शर्मा, नुपुर शर्मा, नमिता जैन, रूपेश राठौड़, मरियम बैग पर एसीबी शकंजा कस चुकी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-ACB filed Four cases against in irregularities in the Law Department
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: acb, cases, law department rajasthan university jaipur, ru jaipur, fir, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved