जयपुर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय जयपुर द्वितीय टीम द्वारा बृहस्पतिवार को कार्यवाही करते हुए राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जयपुर में पदस्थापित रीजनल ऑफिसर जयपुर साउथ (एक्सईएन) संजय कोठारी एवं उसके अधीनस्थ एईई जोगेश्वर शर्मा को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी में यह शिकायत दी कि उसके क्रेशर का प्रदूषण से संबंधित सीटीओ (कंसेंट टू ऑपरेट) जारी करने की एवज में रीजनल ऑफिसर जयपुर साउथ संजय कोठारी एवं उसके अधीनस्थ उससे 50 हजार रुपए की रिश्वत की राशि की मांग कर रहे हैं।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर शहर द्वितीय चंचल मिश्रा के नेतृत्व में उक्त मांग का सत्यापन करवा कर कार्यवाही करते हुए रीजनल ऑफिसर जयपुर साउथ संजय कोठारी एवं उसके अधीनस्थ (AEE) जोगेश्वर शर्मा को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया एवं अग्रिम कार्रवाई जारी है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने आप सरकार की डोर-टू-डोर डिलीवरी राशन योजना पर लगाई रोक
सीबीआई के रडार पर कार्ति चिदंबरम की जोर बाग संपत्ति, सीए को 4 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा गया
पंजाब को लेकर भाजपा का बड़ा प्लान- सुनील जाखड़ के आने से मिलेगी मदद
Daily Horoscope