जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों मुख्यालय जयपुर की इन्टेलिजेंस शाखा की गोपनीय सूचना के आधार पर गुरुवार को राजस्थान में बड़ा सर्च अभियान चलाया गया। एसीबी ने तीन अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक परिसम्पत्तियां अर्जित करने के तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसीबी महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण मानसरोवर जोन के अधिशाषी अभियन्ता निर्मल कुमार गोयल, जोधपुर आयुक्तालय के थाना सूरसागर के पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा और चितौडगढ़ के जिला परिवहन अधिकारी मनीष कुमार शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए है। तीनों अधिकारियों के 14 ठिकानों पर एसीबी टीमों ने तलाशी कार्रवाई जारी है, जहां बड़ी मात्रा में नकदी, गहने, दस्तावेज सहित माल जब्त किया गया है।
निर्मल के 4 ठिकानों पर छापेमारी में मिला - जयपुर विकास प्राधिकरण मानसरोवर जोन के अधिशाषी अभियन्ता निर्मल कुमार गोयल की अपने सेवाकाल में खर्च व परिसम्पतियों पर करीब 6 करोड का निवेश करना पाया गया है, जो कि उनकी वैध आय का लगभग 1450 प्रतिशत अधिक होने का अनुमान है। एसीबी की चार टीमे इनके जयपुर स्थित विभिन्न स्थानों पर सर्च कर रही है।
मध्यम मार्ग मानसरोवर जयपुर स्थित निवास पर एसीबी टीम को विदेशी व महंगी शराब की 23 बोतलें, 2 हजार डॉलर व 245 यूरो की विदेशी मुद्रा, 2 लाख 27 हजार 790 रुपए नकद, दो कार स्विफ्ट व हुण्डई सेन्टंो, एफ आईआर के अतिरिक्त 1100 गज के कुल 2 निर्माणाधीन प्लॉटस सुमेरनगरजयपुर में, डीग में एक हवेली के कागजात, दो लॉकर की चाबी, 318 ग्राम सोना व 3.5 किलोग्राम चांदी तथा अन्य प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं।
मानसरोवर जयपुर स्थित दूसरे निवास पर तलाशी में एक स्विफ्ट गाडी, 1 लाख 60 हजार रुपए, 323.8 ग्राम सोना व 4 किलो 400 ग्राम चांदी, एक लॉकर की चाबी। ब्यूरो की तीसरी टीम को मानसरोवर जयपुर स्थित फार्म हाउस से एक मर्सिडीज कार, एक बोलेरो कैम्पर, भव्य फार्म हाउस सुख सुविधाओं युक्त मय लक्जरी आवास, विदेशी शराब की खाली बोतलें व महंगे पेड-पौधे आदि और ब्यूरो की चौथी टीम को जेडीए जयपुर ऑफिस से हिसाब-किताब की डायरियां मिली हैं।
चार जगह छापेमारी में प्रदीप के मिला - जोधपुर आयुक्तालय के थाना सूरसागर के पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा के जोधपुर, भोपालगढ़ व बीकानेर स्थित चार स्थानों पर सर्च की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा अपने सेवाकाल में खर्च व परिसम्पत्तियों पर लगभग 4 करोड़ 43 लाख का निवेश करना पाया गया है, जो उनकी वैध आय का 333 प्रतिशत अधिक है।
ब्यूरो की तीन टीमों की ओर से प्रदीप कुमार शर्मा के चार स्थानों की तलाशी ली जा रही है। जिसमें प्रथम जोधपुर स्थित निवासस्थान पर सर्च जारी है जहां पर क्रेशर के लिए जमीन खरीदने का इकरारनामा
की प्रति प्राप्त हुई है। द्वितीय टीम को प्राईवेट स्कूल भोपालगढ जोधपुर से 10 बीघा परिसर में स्कूल में 3 बस, लगभग 22 हजार वर्गफुट का निर्माण व फर्नीचर। ब्यूरो की तीसरी टीम ने निवासस्थान बीकानेर को बन्द मिलने पर सील किया है।
6 ठिकानों की तलाशी में मनीष के मिला - चितौडगढ़ के जिला परिवहन अधिकारी मनीष कुमार शर्मा के जयपुर, चित्तौडगढ़, उदयपुर व जोधपुर में 6 ठिकानों पर सर्च की जा रही है। मनीष कुमार शर्मा के अपने सेवाकाल में खर्च व परिसम्पत्तियों पर 1 करोड़ 84 लाख रुपए का निवेश करना पाया गया है, जो उनकी वैध आय से 232 प्रतिशत अधिक होने का अनुमान है।
ब्यूरों की पांच टीमों की ओर से मनीष कुमार शर्मा के छ: स्थानों की तलाशी ली जा रही है। जिसमें प्रथम टीम को चितौडगढ स्थित फ्लेट की तलाशी में नकद 99 हजार 500 रुपए, इनफील्ड बाईक, हुण्डई क्रेटा कार, विदेश यात्राओं से संबंधित दस्तावेज, लैपटॉप, कैमरा, एप्पल फोन इत्यादि मिले हैं। ब्यूरो की दूसरी टीम को जोधपुर स्थित आवास व तीसरी टीम बाडमेर स्थित टेंवल्स एजेन्सी की तलाशी ले रही है। जयपुर व उदयपुर स्थित एक फ्लेट को सील किया गया है।
उद्धव ठाकरे ने दिया इस्तीफा,सरकार बनाने की तैयारी में भाजपा
महाराष्ट्र विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट पर कोई रोक नहीं: सुप्रीम कोर्ट
उदयपुर हत्याकांड: कन्हैया लाल का हुआ अंतिम संस्कार, पत्नी ने की आरोपियों को फांसी देने की मांग
Daily Horoscope