जयपुर । आगामी 4 अगस्त को जयपुर के रवींद्र मंच सभागार में राज्यस्तरीय समारोह में संस्कृत विद्वानों का सम्मान किया जाएगा। संस्कृत शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने शिक्षा संकुल में आयोजित एक प्रेसवार्ता में बताया कि इस वर्ष प्रदेशभर से 14 विद्वानों को अलग-अलग श्रेणी में पुरस्कार दिए जाएंगे। इस वर्ष का संस्कृत साधना शिखर सम्मान पुष्कर के स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज को दिया जाएगा। पुरस्कार स्वरूप एक लाख रुपये, श्रीफल और शॉल भेंट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्कृत साधना सम्मान के लिए अमजेर पं. सत्यनारायण शास्त्री और चित्तौड़गढ़ के कैलाशचंद्र मूंदड़ा का चयन किया गया है। इस पुरस्कार के तहत उन्हें 51-51 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। संस्कृत शिक्षा मंत्री ने बताया कि संस्कृत विद्वत्सम्मान के लिए 6 लोगों का चयन हुआ है। जबकि संस्कृत युवा प्रतिभा पुरस्कार के लिए 5 छात्रों का चयन किया गया है। इसके अलावा विश्वविद्यालय, माध्यमिक और प्रवेशिका परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 17 छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope