नई दिल्ली /जयपुर । राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं पर हुए पुलिसिया लाठीचार्ज का मामला गरमा गया है। एबीवीपी ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को चेतावनी देते हुए हमला बोला है। एबीवीपी ने कहा है कि कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार छात्रों से डरती है, इसलिए वह लाठीचार्ज कराती है। दरअसल, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर कुलपति कार्यालय के बाहर बीते दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। आरोप है कि इस दौरान कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस पर कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का आरोप है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने राजस्थान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "गहलोत सरकार छात्रों से डरती है, इसलिए पुलिस से लाठीचार्ज करवाती है। मत भूलो गहलोत जी यह युवा तरुणाई है, संघर्षों में तपकर हमने हर एक सफलता पाई है।"
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा कि राजस्थान सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों की मांगों को पूरा कर शिक्षा में सुधार करने के स्थान पर उनका दमन करने पर तुली हुई है। यह तानाशाही रवैया बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा।
--आईएएनएस
पीएम ने पहलवान अंकित बैयानपुरिया के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लेने का वीडियो किया पोस्ट
राहुल ने बेहद व्यक्तिगत व विचारोत्तेजक लेख से सार्वजनिक विमर्श को किया तेज : जयराम
तुर्की संसद के पास फिदायीन हमला, एक की मौत, दो पुलिसकर्मी घायल
Daily Horoscope