जयपुर। शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर कुएं में एक युवती गिर गई। जिसकी कुएं में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम की मदद से शव को कुएं से बाहर निकालकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया मृतका लक्ष्मी (18) पुत्री मुकेश बैरवा बेरवा की ढाणी देवकीनंदनपुरा गांव की रहने वाली थी। शनिवार दोपहर ढाणी के पास ही स्थित कुए पर पानी लेने गई थी। इस दौरान पैर फिसलने से कुएं में गिर गई और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की।
ढाणी के पास स्थित कुएं में देखने पर लक्ष्मी उसमें गिरी दिखाई दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची औऱ सिविल डिफेंस टीम की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद शव को कुए से बाहर निकाला गया। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मृतका पिछले काफी दिनों से बीमार चलने के कारण तनावग्रस्त थी।
बिहार में 7 दलों की सरकार बहुत दिनों तक नहीं चल सकती - प्रशांत किशोर
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा मिशन के लिए बिग बी का समर्थन मांगा
असम में पुलिस हिरासत से भागे रेप के आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला
Daily Horoscope