जयपुर,। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने आज सोमवार को आगरा में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार तथा केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले की गरिमामय उपस्थिति में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर में भाग लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गहलोत ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्देश्य समावेशी विकास और सामाजिक समानता को बढ़ावा देना है। 'सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय' के भाव के साथ आयोजित चिंतन शिविर-2024 में विभिन्न राज्यों से पधारे प्रतिष्ठित प्रतिनिधिगण दो दिवसों तक समाज के वंचित, उपेक्षित एवं शोषित वर्गों के उत्थान और कल्याण हेतु सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए गहन विचार-विमर्श करेंगे।
चढूनी के बयान से साफ हो गया कि कांग्रेस के इशारे पर हुआ था किसान आंदोलन : सुधांशु त्रिवेदी
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope