• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विधानसभा अध्यक्ष से असम के पत्रकार दल ने की भेंट

A meeting of Assam Journalist Party - Jaipur News in Hindi

जयपुर । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल से मंगलवार को यहां विधानसभा स्थित उनके वैश्म में असम से आये पत्रकारों के 25 सदस्यीय दल ने भेंट की ।

असम के सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के वरिष्ठ सूचना अधिकारी जाहिद अहमद तपदार के नेतृत्व असम के ग्रामीण मीडियाकर्मियों के दल में प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों ने विधानसभा भवन एवं सदन का अवलोकन किया ।

विधानसभा अध्यक्ष का असम से आए मीडियाकर्मियों ने असमी परम्परानुसार सैलंग चादर, जापी टोपी, गमछा एवं सराई भेंट कर अभिनन्दन किया। असम विधानसभा अध्यक्ष हितेन्द्र नाथ गोस्वामी द्वारा भेजा गया संदेश पढकर सुनाया तथा भेंट किया। असम विधानसभा अध्यक्ष ने संदेश के माध्यम से आशा व्यक्त की कि इस मीडियाकर्मी यात्रा से असम और राजस्थान के मीडियाकर्मियों के बीच समन्वय स्थापित होगा और वे राजस्थान और असम की सांस्कृतिक परम्पराओं से अवगत होंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने असम से आए मीडियाकर्मियों को बताया कि राजस्थान विधानसभा में 200 सदस्य तथा 19 समितियां हैं। उन्होंने विधानसभा की प्रक्रिया एवं संसदीय कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह ने बताया कि राजस्थान विधानसभा में पत्रकार दीर्घा मंत्रणा समिति गठित की गई है जिसमें 9 सदस्य एवं 15 विशेष आमंत्रित सदस्य हैं। यह समिति विधानसभा सत्र के दौरान पत्रकारों के प्रवेशपत्रों एवं अन्य सुविधाओं के लिए गठित की गई है। असम के मीडियाकर्मियों ने विधानसभा उपाध्यक्ष को भी गमछा जापी टोपी एवं सराई भेंट की।

विधानसभा अध्यक्ष ने आगंतुक दल को विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन संबंधी नियमावली, विधानसभा की दूरभाष निर्देशिका, पत्रकार दीर्घा समिति के नियम, विधानबोधनी एव विधानसभा कलैण्डर भेंट किया।

विधानसभा सचिव दिनेश कुमार जैन ने बताया कि 16.96 एकड क्षेत्र में फैले विधानसभा परिसर के मध्य 31.70 मीटर व्यास का गुम्बद है जिस पर 8 फुट व्यास का अशोक चिन्ह स्थापित किया गया है। भवन के चार प्रवेश द्वार है जिनमें जयपुर, शेखावाटी, मारवाड एवं मेवाड शैली का भव्य चित्रांकन किया गया है। विधानसभा भवन राजस्थान के वास्तुशिल्प एवं स्थापत्य कला को अभिव्यक्त करता है।

इस अवसर पर राजस्थान के सूचना एवं जन सम्पर्क आयुक्त डा. राजेश शर्मा, पिंकसिटी प्रेसक्लब के अध्यक्ष राधारमण शर्मा और महासचिव मुकेश चौधरी, असम के मीडियाकर्मियों में अनूप विश्वास, माजिन सोनोवाल, रतनादीप देब, अनिन्दा भट्टाचार्य, सामिरकर, विकास शर्मा, मूलिया बोरा, उत्तम सेंकिया, वाहिदुर्रहमान, रंजन बोहरा, तीरथ बुयान, स्वादीप हसम, समरकालिता, पंकज मोदी, फारूक भट, ताहिर दूधवाला, जूलिमा देका, गीतांजली, प्रियंज्योति, काराबीडोले, बोबीता बोरा, कृष्णा गोगोई एवं सांभर कालिता सहित दोनों विधानसभाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A meeting of Assam Journalist Party
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthanvidhan sabha speaker kailash meghwal, rajasthan vidhansabha, jaipur news, rajasthan hindi news, rajasthan assembly, hindi news, news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved