जयपुर। राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाक़े में एक बार फिर कर्ज मांगने वालों से परेशान एक ज्वैलर ने तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के मुताबिक़ मृतक ज्वैलर ने भी कई लोगों को उधार दे रखा था, लेकिन वो लोग उसके दिए हुए उधार रुपयों को नहीं लौटा रहे थे। ऐसे में मार्केट से ले रखा कर्ज को चुकाने में पीड़ित को ख़ासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या करने वाला मूलत उत्तरप्रदेश के खुर्जा का पवन सोनी (40) अवधपुरी झोटवाड़ा में रह रहा था। उसने 4 सितंबर शाम घर पर तेजाब पी लिया। परिजनों ने उसे सीकर रोड स्थित मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां रात उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कांवटिया अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। ज्वैलर के पुत्र सौरभ के मुताबिक़ पिता ने 60 लाख रुपए लोगों को कर्ज दे रखा था, जबकि उन पर 40 लाख की उधारी थी। उधारी वाले डरा-धमका कर टरका देते जबकि दूसरे लोग कर्ज चुकाने का दबाव बना रहे थे।
पवन ने एक सुसाइड नोट लिखा है जिसने उसने आधा दर्जन लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। जानकारीके अनुसार पवन घर में कमाने वाला इकलौता युवक था। पवन के पत्नी समेत एक बेटा और एक बेटी है । पवन ने हाल ही में बेटी की दो महीने पहले ही शादी की थी, जबकि 20 वर्षीय पुत्र अभी पढ़ाई कर रहा है। फ़िलहाल पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जाँच में जुट गई है।
आपको बता दें की इससे पहले भी करधनी थाना इलाक़े में एक ही परिवार के पाँच सदस्यों में ज़हर पीकर आत्महत्या कर ली थी।
'पीएम गति शक्ति' भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांति और नए अवसरों का सृजन : पीएम मोदी
बाबा सिद्दीकी हत्या मामला, पुलिस का दावा तीसरे शूटर की हुई शिनाख्त, गिरफ्तारी जल्द
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : 'शूटरों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध होने का दावा किया'
Daily Horoscope