• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे पर जयपुर में ‘डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया’ कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन

A colourful Dettol Banega Swasth India event was held in Jaipur on Global Handwashing Day. - Jaipur News in Hindi

जयपुर। उपभोक्ता स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी रेकिट ने, ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड (ममता एचआईएमसी) और पीवीआर नेस्ट के सहयोग से, अपने प्रमुख कार्यक्रम “डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया” (डीबीएसआई) के तहत आईनॉक्स क्रिस्टल पाम, जयपुर में ग्लोबल हैण्डवॉशिंग डे 2025 के अवसर पर एक कला और संगीत आधारित सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर जाने-माने राजस्थानी लोक संगीतज्ञ उस्ताद रईस खान ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिन्होंने 2022 में डीबीएसआई के साथ साझेदारी में भारत की अपनी पहली स्वच्छता-आधारित संगीत एल्बम ‘स्वच्छ भारत के लिए लोक संगीत’ बनाई थी। इस अवसर पर राजस्थान से 300 से अधिक स्कूली छात्र और मुख्य हितधारक एक मंच पर इकट्ठा हुए, जहां लोक संगीत, कठपुतली नृत्य और स्वछता के बारे में जागरुकता का संयोजन एक प्रभावशाली सांस्कृतिक महोत्सव के रूप में देखने को मिला। उस्ताद रईस खान ने अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और दर्शाया कि सांस्कृतिक अभिव्यक्ति जनस्वास्थ्य में परिवर्तन लाने का एक सशक्त माध्यम बन सकता है। नागौरी घराने द्वारा प्रस्तुत किया गया कठपुतली नृत्य, शो का आकर्षक केन्द्र बन गया, जहां पारम्परिक कहानी कहने की कला के ज़रिए बच्चों को हाइजीन एवं हाथ धोने का संदेश दिया गया। पिछले 11 सालों में डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया देश की सबसे लम्बी चलने वाली और सबसे भरोसेमंद सार्वजनिक स्वास्थ्य पहलों में से एक के रूप में उभरा है, जो बच्चों और अध्यापकों को सुलभ स्वछता शिक्षा के साथ सशक्त बना रहा है। लोक संगीत और कला को जागरूकता बढ़ाने के माध्यम के रूप में उपयोग करते हुए, डीबीएसआई के 12वें संस्करण का उद्देश्य व्यक्तिगत स्वच्छता को हमारी साझा सांस्कृतिक परंपरा का अभिन्न हिस्सा बनाना है।
कार्यक्रम के दौरान उस्ताद रईस खान ने कहा, संगीत एक व्यक्ति के दिल के साथ जुड़ने का सीधा रास्ता है। गीतों के ज़रिए समाज के प्रति ज़िम्मेदारी खासतौर पर स्वछता के बारे में जागरुकता का संदेश देकर, सुनिश्चित किया जा सकता है कि बच्चे स्वछता जैसे हाथ धोने की आदतों को अपनाएं। जब शिक्षा में कला और आनंद को शामिल किया जाता है, जो यह जीवन के लिए सबक बन जाता है। यही खुशहाल एवं स्वस्थ भारत के निर्माण का सबसे मजबूत मार्ग है।
स्वछता को देश के लिए प्राथमिकता बताते हुए रवि भटनागर, कॉर्पाेरेट कम्युनिकेशन्स एंड कार्पाेरेट अफे़यर्स डायरेक्टर, साउथ एशिया, एमईएनएआरपी और अफ्रीका, रैकिट ने कहा, हमारा मिशन माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान ‘विकसित भारत 2047’ से प्रेरित है, जिसके तहत भारत को आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ, विकसित एवं प्रत्यास्थ बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। हमारा मानना है कि हमारे देश की प्रगति हर बार एक स्वच्छ हाथ से शुरू होती है, हाथ धोने और व्यक्तिगत स्वछता को सुनिश्चित कर देश की महत्वाकांक्षाओं को समर्थन देने के लिए बदलावकारी प्रभाव उत्पन्न किया जा सकता है। केंद्र के सक्षम नेतृत्व में, और आधुनिक सरकारी कार्यक्रमों एवं विकेन्द्रीकृत कार्यों के ज़रिए हम 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। लेकिन हमारे समुदायों की सहयोगपूर्ण प्रतिबद्धता के बिना यह संभव नहीं है। यह अभियान दर्शाता है कि जब नागरिक, नेता और संगठन- स्वास्थ्य एवं स्वछता के लिए एकजुट होते हैं, तब देश विकसित भारत की यात्रा की ओर तेज़ी से अग्रसर होता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में बाल अधिकार कार्यकर्ता और गोलकीपर्स चेंजमेकर पुरस्कार विजेता पायल जांगिड़ भी शामिल थीं।
इस साझेदारी पर बात करते हुए संजीव धाम, डिप्टी सीईओ, ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड ने कहा, ग्लोबल हैण्डवॉशिंग डे के उपलक्ष्य में रैकिट के डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया और पीवीआर नेस्ट के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह साझेदारी समुदाय के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में बदलाव लाने के ममता एचआईएमसी के मिशन के अनुरूप है। बच्चों को आई एम द चेंज अभियान का नेतृत्व करते, सीखने और सक्रियता से अभियान में शामिल होते देखना, स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत की दिशा में उम्मीद की किरण देता है।
आई एम द चेंज अभियान भारतीय नागरिकों को सफाई एवं स्वछता की शपथ लेने के लिए प्रेरित करता है। स्वछता एवं सफाई के लिए व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी एवं कार्यों का सामुहिक प्रभाव समुदायों को सशक्त एवं देश को विकसित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सका है। डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया, देश के लीडरों, प्रभावशाली व्यक्तियों एवं संगठनों के समर्थन से सामाजिक एवं सार्वजनिक मंचो पर इसके प्रभाव को प्रसारित कर रहा है।
भारत के सिनेमा जगत के परिप्रेक्ष्य पर बात करते हुए दीपा मेनन, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, कॉर्पाेरेट कम्युनिकेशन्स एंड सीएसआर, पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड और संस्थापक, पीवीआर नेस्ट ने कहा, हमें खुशी है कि हमें इस महत्वपूर्ण पहल के साथ जुड़ने का मौका मिला। पीवीआर आईनॉक्स में हमारा मानना है कि सिनेमा सिर्फ मनोरंजन का स्थान ही नहीं, बल्कि यह जागरुकता, समावेशन एवं समाज पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने वाला मंच भी है। ग्लोबल हैण्डवॉशिंग डे के मौके पर यह साझेदारी यूएन के सतत विकास लक्ष्यों, खासतौर पर अच्छे स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। मुख्य सतत विकास लक्ष्यों जैसे सफाई, सड़क सुरक्षा, लिंग समानता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करते हुए हम बड़े स्क्रीन की क्षमता का उपयोग कर लोगों के व्यवहार को ज़िम्मेदाराना बनाना चाहते हैं तथा स्वस्थ, सुरक्षित एवं एक समान समाज के निर्माण में योगदान देना चाहते हैं।
हर स्वच्छ हाथ एवं सशक्त भारत का निर्माण करता है। सेनिटाइज़ किया गया हर स्थान हमारे विकसित देश के सपने को साकार आपके स्कूल, आपकी गली और आपके शहर से शुरू होती है। हम एक साथ मिलकर प्रत्यास्थ समुदायों एवं जीवंत धरती के निर्माण के लिए प्रयासरत हैं। जब भारत का हर हाथ, हर दिल, हर आवास की देखभाल करेगा, तब हम न सिर्फ विकसित भारत बल्कि ऐसे मॉडल का निर्माण करेंगे, जिसका अनुसरण पूरी दुनिया करेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A colourful Dettol Banega Swasth India event was held in Jaipur on Global Handwashing Day.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, global handwashing day 2025, awareness program, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved