• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के काफिले से हुई दुर्घटना में 5 वर्षीय बालक की मौत, हनुमान बेनीवाल बोले—संवेदनहीनता की पराकाष्ठा

A 5-year-old boy died in an accident involving Energy Minister Hiralal Nagar convoy, Hanuman Beniwal said, The height of insensitivity. - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के काफिले से जुड़ी एक सड़क दुर्घटना ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इस हादसे में घायल 5 वर्षीय बालक हिमांशु धाकड़ की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक बालक पांच बहनों का इकलौता भाई था। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर सरकार और मंत्री पर तीखा हमला बोला है। बेनीवाल ने अपने पोस्ट में लिखा—“प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के काफिले के वाहन से हुई दुर्घटना में घायल 5 वर्षीय बालक हिमांशु धाकड़ की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो जाना अत्यंत दुःखद है। मुझे प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवंगत बालक हिमांशु 5 बहनों का इकलौता भाई था और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस हादसे के बाद मंत्री मौके पर नहीं रुके। अगर यह बात सत्य है तो फिर ऊर्जा मंत्री की इससे बड़ी संवेदनहीनता कुछ नहीं हो सकती।”
बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अपील की है कि राज्य सरकार को इस दुखद घटना में मृतक बालक के परिवार की आर्थिक और सामाजिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि—“ऊर्जा मंत्रालय और सरकार को दिवंगत बालक के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देनी चाहिए, परिवार का सम्पूर्ण खर्च सरकार उठाए, और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए।”
यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच इस घटना को लेकर आक्रोश दिखाई दे रहा है। कई यूज़र्स ने सरकार से पारदर्शी जांच और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।
फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर इस मामले की आधिकारिक पुष्टि या प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है और मामले की जांच जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटना ऊर्जा मंत्री के काफिले के एक वाहन से हुई थी, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि मंत्री स्वयं उस समय वाहन में मौजूद थे या नहीं। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की दिशा तय की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A 5-year-old boy died in an accident involving Energy Minister Hiralal Nagar convoy, Hanuman Beniwal said, The height of insensitivity.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: a 5-year-old boy, died, accident, energy minister, hiralal nagar, hanuman beniwal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved