जयपुर । भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने जयपुर जिले को पूर्वी नहर परियोजना को जोड़ने को लेकर 6 मई को धरना प्रदर्शन में आने की हुंकार भरी । इसके लिए भारतीय किसान संघ के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को धरना प्रदर्शन को लेकर अंतिम रणनीति बनाई गई । संभाग प्रचार प्रमुख डा. लोकेश कुमार चन्देल ने बताया कि बैठक के मुख्य अतिथि डा. साँवरमल सोलेट थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालूराम बागड़ा प्रांत अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि विरेंद्र चौधरी थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सोलेट ने पानी के लिए किसानों को एकजुट होकर 6 मई को हो रहे हो धरने प्रदर्शन में बडी संख्या में जयपुर आने का आह्वान किया। साथ ही किसानों को जयपुर में लाने की जिम्मेदारी तहसील कार्यकारिणी के सदस्यों को दी गई। इससे पहले 5 मई तक गांव के अंतिम किसान तक हम अपनी पानी लाने की मांग कैसे पहुंचाएं, इसकी योजना बनाई गई। हर कार्यकर्ता को कम से कम दस सदस्य लाने की दायित्व भी सौंपा गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में किसान संघ के उपाध्यक्ष छोगालाल सैनी, प्रांतमंत्री डालचन्द पटेल , युवा प्रमुख गोपाल सैनी, जयपुर जिला के सहकारिता मंत्री बजरंग लाल तिलपट्टी , जिला उपाध्यक्ष बोदुराम मांड्या, जिला विद्युत प्रमुख बोदुराम निठारवाल, प्रांत सदस्य गोपाल लाल चौधरी, हनुमान सिंह नाथावत, अजय पलसानिया, हरफूल निठारवाल , धर्मचंद, रामकेश मीणा, शंकर लाल शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : जयपुर बम ब्लास्ट केस के चारों आरोपी बरी
जज को धमकी मामले में इमरान खान को गैर जमानती वारंट जारी
SCO-NSA बैठक: आतंकवाद, क्षेत्रीय अखंडता पर पाक और चीन को डोभाल का कड़ा संदेश
Daily Horoscope