जयपुर । प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने की दृष्टि से 6 मेडिकल काॅलेजों में 960 पीजी की सीटों की वृद्धि की जाएगी। इन सीटों के लिए केंद्र प्रायोजित योजना के तहत 1 हजार 96 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने बताया कि जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा एवं बीकानेर के मेडिकल काॅलेजों को ये सीटें आवंटित की गई हैं। उन्होंने बताया कि इससे एमडी एवं एमएस करने के इच्छुक डाॅक्टर्स को लाभ मिलेगा।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि अब तक प्रदेश के मेडिकल काॅलेजों में 1178 पीजी की सीटें थी। मेडिकल काॅलेजों में अब 960 पीजी की सीटों की वृद्धि होने से प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को पूरा किया जा सकेगा। साथ ही प्रदेश में खुल रहे मेडिकल काॅलेजों में फैकल्टी की कमी को पूरा किया जा सकेगा।
चिकित्सा मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने दीपावली के अवसर पर आई मेडिकल काॅलेजों की पीजी की सीटों की स्वीकृति के लिए प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है।
एनआईए की चार्जशीट में खालिस्तान टाइगर फोर्स को जबरन वसूली, हवाला के जरिए फंडिंग की साजिश का खुलासा
आप ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण के मामले में सीबीआई की जांच का स्वागत है
जेपी नड्डा और अमित शाह का राजस्थान के दिग्गजों के साथ जयपुर में मंथन, भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची पर होगी चर्चा
Daily Horoscope