जयपुर। सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने वाले 92 सफाई कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार हाजरी लगाकर कार्य स्थल से गायब मिलने वाले 2 सफाई कर्मचारियों को संस्पेड किया गया है। गौरतलब है कि नगर निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को सुचारू करने के लिये निगम के आलाधिकारी पिछले 5 दिनों से उनको आवंटित वार्डो की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का लगातार निरीक्षण कर रहे है। इस दौरान गलियों की सफाई, कर्मचारियों की उपस्थिति एवं हूपरों की क्षेत्र में समयबद्व उपस्थिति की जांच अधिकारियों द्वारा की जा रही है। अधिकारी इस बात का भी निरीक्षण कर रहे है कि कचरा डिपो से समय पर कचरा उठाया जा रहा है या नहीं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अधिकारियों द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट के आधार पर अनुपस्थित पाये गये सफाई कर्मचारियों को नोटिस एवं संस्पेड करने की कार्रवाई की गई है। इसी कडी में महापौर विष्णु लाटा द्वारा शुक्रवार को निगम मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान अनुपस्थित पाये गये 264 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
3 दिन में पकड़े 300 आवारा पशु-
आवारा पशुओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुये नगर निगम द्वारा पिछले 3 दिन में 300 से ज्यादा पशु पकडे जा चुके है। चित्रकूट, वैशाली नगर, क्विन्स रोड़, बैनाड़ रोड़, झारखण्ड महादेव सहित विभिन्न क्षेत्रों से आवारा पशुओं को पकडकर हिगौनिया गौशाला में भेजा गया है।
पाॅलिथिन और गंदगी फैलाने वालो पर लगाया जुर्मानाः-
नगर निगम क्षेत्र में विद्याधर नगर, सिन्धी कैम्प, सांगानेर गेट, घाटगेट, सांगानेर एवं नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुये कई किलोग्राम पाॅलिथिन जब्त किया गया एवं लाखों रूपये का कैरिंग चार्ज वसूला गया। इसी प्रकार गंदगी फैलाने वालो पर कडी कार्रवाई करते हुये पिछले 3 दिवस में लाखों रूपये जुर्माना वसूला गया है।
डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण/सफाई के लिये किसी प्रकार की राषि न दे नागरिकः-मेयर
महापौर विष्णु लाटा ने सभी शहरवासियों से अपील कि है कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिये नागरिकों से किसी प्रकार की राशि लेने का प्रावधान नहीं है। इसलिये शहरवासी डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण एवं निगम द्वारा करवाई जा रही सफाई व्यवस्था के लिये किसी को भी कोई राशि नहीं दे। यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की मांग करता है तो उसकी शिकायत तुरन्त निगम के हेल्पलाइन नम्बर 0141-2747400 पर करे।
आबकारी नीति घोटाला : सीबीआई मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 3अप्रैल तक बढ़ाई गई
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope