जयपुर। बैंक से रुपए निकालकर ला रहे एक युवक की गर्दन पर दो युवकों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसका ध्यान बंटाया और बाइक की डिग्गी से 90 हजार रुपए निकालकर ले गए। वारदात का पता चलने पर पीड़ित चौमूं थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के अनुसार कल्याणसहाय निवासी ग्राम जाहोता, चौमू ने मामला दर्ज करवाया कि सुबह करीब साढे़ 11 बजे वह थाना इलाके में स्थित एचडीएफसी बैंक से 90 हजार रुपए की नकदी निकाली और बाइक की डिग्गी में रख कर आ रहा था। इस दौरान बैक से कुछ दूरी पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी गर्दन पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसका ध्यान बंटाकर उसकी बाइक की डिग्गी में रखे 90 हजार रुपए चोरी कर ले गए। पीड़ित को जैसे ही पता चला उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर आयी पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी भी की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
PM मोदी ने उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस की दी शुभकामनाएं
इतिहास में पहली बार किसान 26 जनवरी को रैली कर रहे हैं: राहुल गांधी
BJP ने बंगाल में जय श्रीराम नारे के चक्रव्यूह में ममता को फिर उलझाया?
Daily Horoscope