जयपुर। मालवीय नगर में सीवरेज व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए 80 करोड रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है। सेक्टर 5 में विधायक कोष से सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
यह घोषणा क्षेत्र के विधायक कालीचरण सराफ ने सुरक्षा एवं जनकल्याण समिति सेक्टर 5 की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में की। अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा, उपाध्यक्ष ओम स्वामी, महासचिव रवि अग्रवाल, सह सचिव अरुण पांडे, कोषाध्यक्ष डी एन लेडवानी सहित 21 सदस्य कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्षेत्रीय पार्षद रामप्रसाद शर्मा एवं ओम स्वामी की उपस्थिति में हुए कार्यक्रम में कार्यक्रम सराफ ने बताया कि 454 करोड लागत की अमृत योजना के तहत नगर निगम ग्रेटर में क्षतिग्रस्त सीवर लाइनों को बदलने के साथ आवश्यकता अनुसार सीवरेज लाइनों का आकार बढ़ाया जाएगा।
मालवीय नगर में बढ़ते यातायात तथा प्रदूषित खुले नाले को कवर करके खेल मैदान एवं पार्किंग स्थल विकसित करने के लिए राज्य तथा केंद्र सरकार से भी वित्तीय सहयोग की योजना बनाई गई है।
सर्राफ ने बताया कि पिछले दशकों में आवासीय कालोनियों में विधायक कोष से लगभग 12000 गेट लगवाए गए हैं। सेक्टर 5 सहित 3 कॉलोनियों में इनका सुचारू संचालन हो रहा है। व्यवस्था प्रमुख देवेंद्र खन्ना, राजकुमार परवानी, आर एल नागपुरिया, संजय अरोड़ा, रेखा अग्रवाल एवं तारा अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope