जयपुर। ग्लोबल स्टोन टेक्नोलाॅजी फोरम (जीएसटीएफ) के 7वें संस्करण का आयोजन 14 एवं 15 दिसम्बर को किशनगढ़ स्थित किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के आॅडिटोरियम में होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजस्थान सरकार के उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत इस कान्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग और रीको एवं सीडोस के अध्यक्ष, राजीव स्वरूप मुख्य वक्ता होंगे। सीडोस के सीईओ, मुकुल रस्तोगी ने जानकारी दी कि सम्मेलन के दौरान डायमेंशनल पत्थर उद्योग में नई तकनीकों के उपयोग और विकास पर चर्चा होगी।
जीएसटीएफ का आयोजन सेंटर फाॅर डवलपमेंट आॅफ स्टोन्स (सीडोस) तथा फैडरेशन आॅफ इंडियन चेम्बर्स आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन आयोजन का सहयोगी और प्रायोजक है।
सीईओ ने आगे बताया कि यह विषाल आयोजन डायमेंषनल स्टोन्स के उत्पादकों और उपभोक्ताओं के लिए आदर्श प्लेटफार्म है। इसमें मशीनरी सप्लायर्स, आर्किटेक्ट्स, इंजीनियर्स और बिल्डर्स को परस्पर संवाद करने का अवसर मिलेगा। सम्मेलन के दौरान दो दिन में उद्योग विषेषज्ञ और विषिष्ट शख्सियतें सीएनसी एवं रोबोटिक टेक्नोलाॅजी, खनन और प्रोसेसिंग की अत्याधुनिक मशीनों, वेस्ट के उपयोग और वेल्यू एडीशन, सरफेस फिनिश और स्टोन क्लेडिंग जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे।
सीबीआई ने टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल की 16 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी जब्त की
क्या मुफ्त शिक्षा, पेयजल, बिजली तक पहुंच को 'रेवड़ियां' कहा जा सकता है? : सुप्रीम कोर्ट
जयपुर में जिंदा जलाई गई महिला शिक्षिका ने अस्पताल में तोड़ा दम
Daily Horoscope