जयपुर। हरमाड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां पति पत्नी के झगड़े के बीच 7 दिन के मासूम बच्चे की जान चली गई। वहीं झगड़े में एक 2 वर्षीय बच्ची भी घायल हो गई जहां एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार चौमू एसीपी फूल चंद मीणा ने बताया कि निवासी यूपी हाल लोहामंडी ग्रीन नगर दयाराम और उसकी पत्नी के बीच दोपहर को आपस में झगड़ा हो गया जहां पत्नी अपनी गोद में ले रखी 7 दिन का बच्चा झगड़े में नीचे जमीन पर गिर गया जिससे कारण उसकी मौत हो गई वहीं झगड़े में 2 वर्षीय मासूम बालिका भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
जिसका एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है मजेदार बात यह है कि बच्चे की मौत होने के बाद बेरहमी पिता ने मासूम को श्मशान में दफना दिया। जिसकी सूचना आसपास के रहने वाले लोगों ने पुलिस को दी जहां सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एसएफएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए।
वहीं पुलिस ने दयाराम को हिरासत में लिया है वहीं मीणा ने बताया कि इस संबंध में किसी ने भी थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है और एसडीएम के आदेश के बाद बच्चे के शव को बाहर निकाला जाएगा।
दिल्ली: बाहरी जिले में एएटीएस टीम ने वाहन चोर को गिरफ्तार किया, 4 दो पहिया वाहन बरामद
नांगलोई: पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार किया, 5 मोबाइल और तीन दो पहिया वाहन जब्त किए
केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी का करीबी बताकर पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 57 लाख की ठगी
Daily Horoscope