जयपुर,। राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के
सुदृढ़ीकरण के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब प्रदेश के सभी 6204 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों
को मुख्य आंगनबाड़ी केंद्रों में क्रमोन्नत किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक
गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गहलोत ने इन मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों को
क्रमोन्नत करने पर आने वाले अतिरिक्त वित्तीय भार के लिए कुल 56.72 करोड़ रुपए में से
राज्यांश के रूप में 41.32 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी दी है। इस मंजूरी से मिनी
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बढ़ते कार्यभार को कम किया जा सकेगा। साथ ही, केन्द्रों पर आधारभूत
सुविधाओं का विस्तार और विकास होगा।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में प्रदेश में कुल स्वीकृत
आंगनबाड़ी केन्द्रों
की संख्या 55,816 और मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या 6,204 है।
पीएम मोदी ने उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग से सकुशल निकाले गए श्रमिकों से फोन पर की बात
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा - मणिपुर के छात्रों को देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में समायोजित करने पर विचार करें
सिलक्यारा सुरंग से निकले श्रमिकों को सरकार देगी 1-1 लाख रुपये, बौखनाग का मंदिर बनेगा
Daily Horoscope