• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण में 59.96 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान, कल होगी मतगणना

59.96 percent voters cast their votes in second phase of municipal elections, counting to be held tomorrow - Jaipur News in Hindi

जयपुर। प्रदेश की तीन नगर निगम जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण में दूसरे चरण के चुनाव में 59.96 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सर्वाधिक मतदान कोटा दक्षिण नगर निगम में हुआ, जहां 66.43 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।

जयपुर ग्रेटर में 58.31 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं कोटा दक्षिण 66.43 में और जोधपुर दक्षिण में 58.76 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।


दूसरे चरण में 310 वार्डों के 3211 मतदान केंद्रों पर 19 लाख 45 हजार 575 मतदाताओं में से 11 लाख 66 हजार 619 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। गौरतलब है कि प्रथम चरण में कुल 60.42 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें से जयपुर हैरिटेज में 57.82, कोटा उत्तर में 65.12 और जोधपुर उत्तर में 62.64 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। उन्होंने बताया कि सभी छहों नगर निगमों की मतगणना 3 नवंबर को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी।



वहीं महापौर पद के लिए 4 नवंबर को लोक सूचना जारी की जाएगी। नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 5 नवंबर होगी। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 6 नवंबर को व नाम वापसी की तिथि 7 नवंबर होगी। चुनाव चिन्हों का आवंटन इसी दिन किया जाएगा। मतदान 10 नवंबर को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगा जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद करवाई जाएगी। इसी तरह उप महापौर के लिए निर्वाचन की तिथि 11 नवंबर होगी।


उपमहापौर के लिए बैठक प्रातः 10 बजे, नामांकन पत्रों का प्रस्तुतिकरण प्रातः 11 बजे तक, नामांकन पत्रों की संवीक्षा प्रातः 11.30 बजे से, अभ्यर्थिता वापसी अपराह्न 2 बजे तक और मतदान यदि आवश्यक हुआ तो अपराह्न 2.30 बजे से 5 बजे तक करवाया जाएगा। मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-59.96 percent voters cast their votes in second phase of municipal elections, counting to be held tomorrow
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: municipal elections, jaipur news, jaipur hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved