जयपुर। जयपुर शहर में कोविड-19 वायरस से संक्रमण को रोकने का प्रशासन की ओर से प्रयास जारी है। शहरभर के 46 थाना क्षेत्रों में आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है। इन विभिन्न-विभिन्न थाना क्षेत्रों के 545 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है, जहां कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिले है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्कवॉड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाड़ी रानी, जेब्रा एवं घुड़सवार पुलिस टीम की ओर से निरंतर गश्त कर निगरानी रखी जा रही है।
यहां लगा हुआ है कर्फ्यू -
जयपुर के उत्तर जिले के 8 थाना क्षेत्र - रामगंज, सुभाषचौक, नाहरगढ़, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, आमेर, गलतागेट व संजय सर्किल में 103 जगहों पर आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है।
जयपुर के पूर्व जिले के 16 थाना क्षेत्र - आदर्श नगर, खोह नागोरियान, मालपुरा गेट, लालकोठी, गांधी नगर, मालवीय नगर, बस्सी, सांगानेर, जवाहर नगर, जवाहर सर्किल, प्रताप नगर, रामनगरिया, मोतीडूंगरी, कानोता, तूंगा व बजाज नगर में 205 जगहों पर आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है।
जयपुर के पश्चिम जिले में 14 थाना क्षेत्र - झोटवाडा, हरमाडा, चित्रकुट, करणी विहार, वैशाली नगर, कालवाड, भांकरोटा, विश्वकर्मा, सदर, सिंधीकैम्प, बगरू, चौमूं, मुरलीपुरा व महेन्द्रा सेज में 168 जगहों पर आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है।
जयपुर के दक्षिण जिले में 8 थाना क्षेत्र - सोडाला, शिप्रापथ, मानसरोवर, श्याम नगर, महेश नगर, मुहाना, विधायकपुरी व कोटखावदा में 69 जगहों पर आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है।
मणिपुर सरकार ने दी चेतावनी, कहा- लूटे गए हथियार 15 दिनों में लौटाएं अन्यथा की जाएगी कड़ी कार्रवाई
भाजपा ने यूपी की हारी 14 सीटों को जीतने की रणनीति पर किया मंथन
गोल्डी बरार से बहुत पहले बिंदी जोहल था भारतीय-कनाडाई अपराध सरगना
Daily Horoscope