• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

श्री कृष्ण प्रतियोगिता में 5 हजार स्टूडेंटस ने लिया भाग, दिव्यांग छात्र ने मारी बाजी

5000 students participated in Sri Krishna contest, handicappe student got first position  beat - Jaipur News in Hindi

जयपुर। हरे कृष्णा मूव में द्वारा भारतीय विरासत, संस्कृति और मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए श्री कृष्ण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस श्रीकृष्ण प्रतियोगिता में एक दिव्यांग छात्र कृष्ण लालवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वहीं इस प्रतियोगिता में जयपुर के 50 प्रतिष्ठित विद्यालयों के 5000 विधयार्थियो ने भाग लिया था । इस प्रतियोगिता में विधयार्थियो से कृष्ण की लीला एवं उनकी शिक्षाओं पर आधारित एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था ।

यह जानकर हैरानी होगी कि कृष्ण लालवानी किसी प्रसिद्ध प्रतिष्ठित विधालय का छात्र नहीं है, बल्कि वह घर पर ही अध्ययन करता है। कृष्णा अपनी मेहनत एवं लगन से अपनी माता कि देखरेख में विध्या अर्जित कर रहा है हालांकि वह चलने में असमर्थ है लेकिन इरादे मजबूत है।कृष्ण को जब भी समय मिलता है तो वह आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करता है, विशेष रूप से कृष्णा लीला एवं श्रीमद् भागवत पर आधारित कहानी उसे बहुत रुचिकर लगती। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दुनिया का सबसे सस्ता टैबलेट पीसी आकाश बनाने वाली कंपनी डाटाविंड इंक द्वारा टच स्क्रीन लैपटॉप दिया जा रहा है।द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गूगल कार्डबोर्ड पर आधारित वी आर सेट दिए जाएंगे । वी आर हेडसेट में एक सिटी टूर का 360 डिग्री विडियो देख रहे है तो आप अपने आसपास घूम कर आसपास का नजारा भी देख सकते है जिससे आपको यह लगने लगेगा की आप रियलिटी में ही उसी शहर का टूर कर रहे हो।यह हेडसेट द्वारा विधयार्थियो घर बैठे पूरी दुनिया के अद्भुत एवं दुर्लभ स्थानों को देख 360 एंगल से देख पाएंगे । तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों विद्यार्थियों को स्मार्ट वॉच प्रदान किया जाएगा। विद्यालय स्तर पर टॉपर स्टूडेंट्स को मैडल दिया जाएगा । यह परिणाम वेबसाइट पर घोषित किया गया।
4 फरवरी रविवार सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी में आयोजित किया किए जा रहे पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार सुरेश गुप्ता , विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश मोदी चेयरमैन ओके प्लस ग्रुप, विशेष अतिथि सुनील शर्मा चेयरमैन सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी, रवि संतलानी सीईओ स्कून्यूज, आकाश कुमार राजस्थान प्रमुख ऐक्सिस बैंक, दया करण सिंह डाटाविंड उपस्थित रहेंगे। समारोह में विद्यालय टीचर्स एवं प्रिंसिपल्स को भी सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में हरे कृष्णा मूवमेंट के कल्चर एजुकेशन सर्विसेज की वार्षिक पत्रिका सविज्ञानम की लॉन्चिंग विशेष रहेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-5000 students participated in Sri Krishna contest, handicappe student got first position beat
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sri krishna contest, handicappe student got first position, jaipur newsm hindi news, rajasthan news, hindi news, khabar in hindi, hindi khabar, news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved