|
करौली ,धौलपुर, गंगापुर व भरतपुर जिलों में निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सकेगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के वर्ष 2027 तक प्रदेश को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने एवं किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लक्ष्य के क्रम में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विद्युत प्रसारण निगम ने हिंडौन के गुढ़ापोल गांव स्थित 400 केवी ग्रिड सबस्टेशन में 500 एमवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित किया है ।इस ट्रांसफार्मर के स्थापित होने से 400 ग्रिड सबस्टेशन हिंडौन की क्षमता 630 MVA से बढ़कर 1130 MVA हो गई है, इस ट्रांसफार्मर को स्थापित करने में एक महीने से अधिक का समय लगा है । इससे पूर्व 132 KV डबल सर्किट छोकरवाडा भुसावर लाइन का भी निर्माण पूर्ण कर चालू कर दिया गया है।
प्रसारण निगम के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि ट्रांसफार्मर से शुरू की गई बिजली आपूर्ति से करौली ,धौलपुर, गंगापुर व भरतपुर जिलों के लोगों को फायदा मिलेगा,किसानों को दिन में निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सकेगी एवं ओवरलोड से आ रहे विद्युत फाल्ट की समस्या का भी समाधान हो सकेगा। उक्त दोनों कार्यों को पूर्ण करने में लगभग 50 कऱोड रुपए का व्यय किया गया है। डिडेल ने बताया कि हिंडौन के अलावा मेड़ता, बीकानेर, अजमेर,भड़ला व रामगढ़ इत्यादि महत्वपूर्ण स्थानो पर 500 MVA के और पूरे राजस्थान में 200 MVA व 160 MVA के अनेक ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे जिससे ग्रिड की स्थिरता बनी रहे।
दिल्ली सीएम को लेकर हलचल तेज, जेपी नड्डा ने 10 विधायकों से की मुलाकात
भारत सार्वजनिक भलाई के लिए विकसित कर रहा एआई एप्लीकेशन, अपने अनुभव को दुनिया से शेयर करने को तैयार : पीएम मोदी
समावेशी विकास सुनिश्चित करना है बजट का लक्ष्य : निर्मला सीतारमण
Daily Horoscope