• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस पर 5 बुनकरों को मिलेंगे राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कार

5 Weavers to get State Level Weavers Award On national handloom day - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस पर मंगलवार को जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में केन्द्रीय वस्त्र मंत्री स्मृृति जुबिन इरानी के हाथों राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कारों का भी वितरण किया जाएगा। समारोह में केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा व उद्योग व राजकीय उपक्रम मंत्री राजपाल सिंह शेखावत भी अतिथि हैं।

उद्योग आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने बताया कि हैण्डलूम दिवस पर प्रतिवर्ष जिला व राज्य स्तर पर उल्लेखनीय योगदान देने वाले बुनकरों को पुरस्कृत किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस साल के राज्य स्तरीय पुरस्कारों में कोटा जिला के कैथून के बुनकर जाकिर हुसैन को कोटा डोरिया साड़ी के लिए प्रथम पुरस्कार स्वरुप 21 हजार रु. नकद, प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाया जाएगा। जाकिर हुसैन ने कोटा डोरिया बुनाई का काम अपने पिता एवं दादा से सीखकर दक्षता प्राप्त करते हुए राज्य स्तर पर पहला पुरस्कार प्राप्त किया है।

इसी तरह से दूसरा पुरस्कार बारां जिले की मांगरोल की नूर बारो को पुरस्कार स्वरुप 11 हजार रु. नकद, प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा। नूर बानो ने बुनाई का काम पिता व परिवार से सीखने के साथ ही बुनकर सेवा केन्द्र जयपुर से प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है।

तीसरा पुरस्कार जैसलमेर जिले के पोखरण के गांव थाट के बुनकर तुलसा राम को कॉटन दुपट्टा के लिए सात हजार एक सौ रुपए नकद, प्रषस्ति पत्र और षॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा। तुलसा राम ने अपने पिता व परिवार से ही बुनाई सीखी है।

आयुक्त शर्मा ने बताया कि दो सांत्वना पुरस्कारों में दौसा जिले की लवाण की बुनकर ललिता देवी को उनी सूती दरी के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। इन्होंने पिता व परिवार से ही बुनाई का काम सीखने के साथ ही बुनकर सेवा केन्द्र जयपुर से प्रषिक्षण प्राप्त किया है। इसी तरह से श्रीगंगानगर के कालियां गांव की भगवानी देवी को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। इन्होंने पिता व परिवार मेें ही बुनाई कार्य को सीखा है। सांत्वना पुरस्कार स्वरुप 3100-3100 रुपए का नकद, प्रषस्ति पत्र और षॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा।

आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने बताया कि इस पर आयोजित प्रदर्षनी में राज्य के भी जाने माने हस्तशिल्पी व डिजाइनर मोहम्मद यासिन अंसारी द्वारा तैयार मांगरोल की कोटा डोरिया साड़ी, सदाम हुसैन अंसारी की कैथून की कोटा डोरिया साड़ी, नसरुद्दीन असांरी की कोटा डोरिया जरी साड़ी, जयपुर के मोहम्मद साबिर की डिजाइन की हुई कोटा सिल्क व परंपरागत लहरियां, जयपुर के ही अब्दुल गनी व अब्दुल मजीद द्वारा डिजाइन की हुई मुगल ब्लॉक प्रिंट की साडि़यां, जयपुर के अब्दुल मजीद द्वारा परंपरागत बजरी ब्लॉक प्रिंट, पद्मश्री रामकिशोेर डेरेवाला द्वारा वेजिटेबल कलर की कॉटन हैण्डलूम साड़ी और बगरु प्रिंट की साडियां प्रदर्षित की जाएगी।

इस अवसर पर कोटा से जाकिर हुसैन, नईमुद्दीन, बारां से नूरबानों, रुखसाना बानो, जैसलमेर पोखरण ने तुलसाराम थाट, दौसा से ललीता देवी, फलोदी जोधपुर से बंशीलाल, जालौर से कमला देवी, पाली बगड़ीनगर से नारायण लाल और श्रीगंगानगर से भगवानी देवी के उत्पाद प्रदर्षित होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-5 Weavers to get State Level Weavers Award On national handloom day
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: industry commissioner, dr samit sharma, state level weavers award, national handloom day, smriti zubin irani, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved