जयपुर । विवादित फिल्म पद्मावत का खौफ 11वें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में साफ देखने को मिला। प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस फेस्टिवल का उदघाटन नहीं करने आई वहीं जेएलएफ के शुभारंभ के मौके पर चप्पे-चुप्पे पर कड़ी सुरक्षा डिग्गी पैलेस में की गई है। फेस्टिवल के शुभारंभ के मौके पर फिल्मकार मीरा नायर की मौजदूगी रही। वहीं 29 जनवरी तक चलतने वाले जेएलएफ में देश-विदेश से 350 से ज्यादा लेखक यहां जुटे है। जेएलएफ के आयोजक संजॉय रॉय ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को उदघाटन के मौके पर यहां आना था,लेकिन चुनाव प्रचार की वजह से सीएम यहां नहीं आ सकी। रॉय ने बताया कि अब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 28 जनवरी को यहां शिरकत करेगी। वहीं फिल्म सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी के जेएलएफ में नहीं आने के सवाल पर रॉय ने कहा कि अभी तक जोशी के 28 जनवरी को आने का कार्यक्रम है। उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि जोशी ने यहां आना निरस्त कर दिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आगे देखिये तस्वीरें...
मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता : राहुल गांधी
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope