• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान विस चुनाव - आखिरी दिन 3295 उम्मीदवारों ने किए 4288 नामांकन पत्र दाखिल

4288 nominations filed by 3295 candidates on last day - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राज्य में विधानसभा आम चुनाव-2018 में नामांकन के आखिरी दिन 3 हजार 295 उम्मीदवारों ने 4 हजार 288 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। राज्य की सभी 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों आवेदन किए जा चुके हैं। 22 नवंबर को नाम वापसी का आखिर दिन है उसके बाद मैदान में बचे उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो सकेगी। नामांकन पत्र के साथ संलग्न किए जाने वाले शपथ पत्र आमजन की सूचनार्थ विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिए गए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि अधिसूचना के अनुसार 12 नवंबर से नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हुआ जो कि 19 नवम्बर तक चला। इसके तहत श्रीगंगानगर जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र में 109 उम्मीदवारों में 130, हनुमानगढ़ के 5 विधानसभा क्षेत्र में 73 उम्मीदवारों ने 84, बीकानेर के 7 विधानसभा क्षेत्र में 114 उम्मीदवारों ने 140, चूरू के 6 विधानसभा क्षेत्र में 102 उम्मीदवारों ने 134, झुंझनूं के 7 विधानसभा क्षेत्र में 108 उम्मीदवारों ने 139, सीकर जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र के 140 अभ्यर्थियों ने 173, सर्वाधिक जयपुर के 19 विधानसभा क्षेत्र में 506 उम्मीदवारों ने 632, अलवर के 11 विधानसभा क्षेत्र में 190 अभ्यर्थियों ने 234, भरतपुर के 7 विधानसभा क्षेत्र में 103 उम्मीदवारों ने 120 नामांकन पत्र दाखिल किए।

इसी प्रकार धौलपुर के 4 विधानसभा क्षेत्र में 55 उम्मीदवारों ने 74 नामांकन पत्र, करौली के 4 विधानसभा क्षेत्र से 63 उम्मीदवारों ने 74 नामांकन पत्र, दौसा के 5 विधानसभा क्षेत्र से 80 उम्मीदवारों ने 117 नामांकन पत्र, सवाईमाधोपुर के 4 विधानसभा क्षेत्र से 67 उम्मीदवारों ने 82 नामांकन पत्र, टोंक के 4 विधानसभा क्षेत्र से 70 उम्मीदवारों ने 87 नामांकन पत्र, अजमेर के 8 विधानसभा क्षेत्र से 130 उम्मीदवारों ने 177 नामांकन पत्र, नागौर के 10 विधानसभा क्षेत्र से 165 उम्मीदवारों ने 188 नामांकन पत्र दाखिल किए।

पाली के 6 विधानसभा क्षेत्र से 140 उम्मीदवारों ने 197 नामांकन पत्र, जोधपुर जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र से 166 उम्मीदवारों ने 231 नामांकन पत्र, जैसलमेर के 2 विधानसभा क्षेत्र से 29 उम्मीदवारों ने 39 नामांकन पत्र, बाड़मेर के 7 विधानसभा क्षेत्र से 120 उम्मीदवारों ने 172 नामांकन पत्र, जालौर के 5 विधानसभा क्षेत्र से 73 उम्मीदवारों ने 117 नामांकन पत्र, सिरोही के 3 विधानसभा क्षेत्र से 44 उम्मीदवारों ने 54 नामांकन पत्र, उदयपुर के 8 विधानसभा क्षेत्र से 88 उम्मीदवारों ने 124 नामांकन पत्र भरे।

इसी तरह डूंगरपुर के 4 विधानसभा क्षेत्र से 32 उम्मीदवारों ने 43 नामांकन पत्र, बांसवाड़ा के 5 विधानसभा क्षेत्र से 49 उम्मीदवारों ने 68 नामांकन पत्र, चितौड़गढ़ के 5 विधानसभा क्षेत्र से 69 उम्मीदवारों ने 113 नामांकन पत्र, राजसमंद के 4 विधानसभा क्षेत्र से 58 उम्मीदवारों ने 79 नामांकन पत्र, भीलवाड़ा के 7 विधानसभा क्षेत्र से 105 उम्मीदवारों ने 137 नामांकन पत्र, बूंदी जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र से 52 उम्मीदवारों ने 64 नामांकन पत्र, कोटा के 6 विधानसभा क्षेत्र से 88 उम्मीदवारों ने 110 नामांकन पत्र, बारां के 4 विधानसभा क्षेत्र से 51 उम्मीदवारों ने 71 नामांकन पत्र, झालावाड़ के 4 विधानसभा क्षेत्र से 38 उम्मीदवारों ने 61 नामांकन पत्र व प्रतापगढ़ के 2 विधानसभा क्षेत्र से 18 उम्मीदवारों ने 23 नामांकन पत्र दाखिल किए।

कुमार ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 20 नवम्बर को की जाएगी, अभ्यर्थी अपने नाम 22 नवम्बर तक वापस ले सकेंगे। मतदान 7 दिसम्बर को प्रातः 08.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक होगा तथा मतगणना 11 दिसम्बर को की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-4288 nominations filed by 3295 candidates on last day
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: state assembly elections-2018, rajasthanelection2018, rajasthanelection 2018, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved