|
जयपुर। बाड़मेर जिले में पचपदरा में 400 केवी ग्रिड सब-स्टेशन ने संचालन शुरू कर दिया गया है। प्रसारण निगम के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि 400 केवी जीएसएस पचपदरा राजस्थान सरकार की एक प्रमुख परियोजना है। राइजिंग राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल के स्पष्ट निर्देश थे कि उद्योगों को पर्याप्त मात्रा में बिजली सप्लाई की जाए इसी दिशा में इसका निर्माण एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड को समर्पित बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए किया गया है।
एचआरआरएल को 400 केवी और 220 केवी स्तर पर अपने संचालन को चलाने के लिए बिजली प्रणाली स्थिरता और विश्वसनीयता की आवश्यकता थी। इसलिए, समर्पित 03 फीडर सीधे एचआरआरएल को आपूर्ति की जा रही है। इसके अलावा, 220 केवी बालोतरा-बोरोनाडा लाइन का एलआईएलओ 220 केवी जीएसएस बालोतरा और 220 केवी जीएसएस बोरोनाडा को बेहतर वोल्टेज और विश्वसनीय बिजली प्रदान करेगा और क्षेत्र में ट्रांसमिशन नेटवर्क के भविष्य के विस्तार के मामले में फायदेमन्द होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डिडेल ने बताया कि इस ग्रिड सब-स्टेशन बनने में करीब 269 करोड़ रूपये की लागत आई है, इस ग्रिड सब-स्टेशन के निर्माण से लगभग 128 लाख यूनिट प्रतिवर्ष विद्युत छीजत की कमी आयेगी, जिससे लगभग 7 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष राजस्व की बचत होगी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव, ऊर्जा आलोक ने 400 केवी ग्रिड सब-स्टेशन, पचपदरा के शुरू होने पर प्रसारण निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।
400 केवी ग्रिड सब-स्टेशन बनने से एचआरआरएल, पचपदरा, बालोतरा, बोरान्दा एवं आस-पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति में समुचित सुधार होगा।
पीएम मोदी ने अमेरिकी खुफिया प्रमुख गबार्ड से की मुलाकात, 'भारत-अमेरिका की मित्रता ' पर हुई चर्चा
महाराष्ट्र महिला आयोग अध्यक्ष के खिलाफ अश्लील पोस्ट मामले में दो गिरफ्तार
हिमंत बिस्वा सरमा ने फिर से गौरव गोगोई पर साधा निशाना, पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर दिए तर्क
Daily Horoscope