जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पूर्वी राजस्थान के लिए 40 हजार करोड़ रुपए की नई योजना इर्स्टन राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट लांच किया है। इस प्रोजेक्ट में पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों को पानी मिलेगा। इस योजना के तहत पार्वती, कालीसिल और गंभीरी नदी को जोड़ा जाएगा जिससे इन जिलों में पीने के पानी की कमी नहीं होगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीएम राजे गुरुवार को सीतापुरा स्थित जेईसीसी सेंटर में नदी अभियान के कार्यक्रम में यह जानकारी दी। ईशा फाउंडेशन की ओर से शुरू किए गए नदी अभियान के समर्थन में राज्य सरकार की ओऱ से कार्यक्रम आयोजित किया गया था। राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान (एमजेएसए) के तहत राजस्थान में 2.5 लाख स्ट्रक्चर बनाने का काम हुआ है जिनमें बरसात का पानी आ गया है। अब इस अभियान का तीसरा चरण शुरू होगा।
उन्होंने रैली फाॅर रिवर्स अभियान की सराहना करते हुए कहा कि देश में नदियों को बचाने की बहुत आवश्यकता है। राजस्थान में इस दिशा में काम भी शुरू हो चुका है। राजे ने कहा जिस गति से राजस्थान में पानी के लिए काम हो रहा है उसे देखते हुए लगता है कि आने वाले पांच सालों में राजस्थान में एक भी व्यक्ति को पानी के लिए किसी के सामने खड़ा नहीं होना पड़ेगा।
ईशा फाउंडेशन के सद्गुरू जग्गी वासुदेव का कहना था कि इस अभियान के पहले चरण में नदियों को बचाने के लिए जन जागृति का काम किया जा रहा है। इसके बाद इन नदियों को बचाने के लिए कंक्रीट योजना पीएम मोदी के सामने पेश कि जाएगी। रैली फाॅर रिवर्स के जरिए कन्याकुमारी से हिमालय की तक की यात्रा शुरू हुई है जो नई दिल्ली में जाकर समाप्त होगी। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने एमजेएसए अभियान की जानकारी दी। अंत में राजस्थान नदी बेसिन जल संसाधन योजना प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीराम वेदरे ने आगंतुकों को धन्यवाद दिया।
स्टूडेंट लेंगे नदी बचाने का संकल्प
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बताया कि 2 अक्टूबर को स्कूल और कॉलेज और यूनिवसिर्टी में
नदी बचाने का संकल्प लेंगे। इसके लिए उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी को निर्देश दे दिए हैं।
आत्मनिर्भरता का एक बड़ा माध्यम है सहयोग: पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, हिजबुल के 2 आतंकी ढेर
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बी.ए. 4, बी.ए.5 सब-वेरिएंट के पहले मामले पाए गए
Daily Horoscope