जयपुर/नागौर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने भरतपुर, धौलपुर, अलवर एवं झुंझुनूं जिले में बुधवार को आए तेज आंधी-तूफान में जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आपदा प्रबंधन विभाग एवं प्रभावित जिलों के प्रशासन को निर्देश दिए है कि नुकसान का आकलन कर प्रभावितों को तत्काल राहत प्रदान की जाए।
राजे ने गुरूवार को मकराना के हुडसू गांव में पेयजल परियोजना का उद्घाटन करते समय कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरी सरकार आपदा पीड़ितों के साथ है। हमने चार मंत्री चारों जिलों में भेजे हैं। कल मैं भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने जाऊंगी। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
‘पलंग-सोफा-नल-टब सब गायब...’, भाजपा ने तेजस्वी यादव पर लगाया सरकारी बंगले से सामान ले जाने का आरोप
दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित सीएम हाउस बना मुख्यमंत्री आतिशी का नया आवास
हरियाणा का नया सीएम कौन होगा? इसका फैसला हाईकमान करेगा : कुमारी शैलजा
Daily Horoscope