जयपुर,। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की अध्यक्ष शुभ्रा सिंह के निर्देश पर निगम मुख्यालय द्वारा बसों का सघन निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान गड़बड़ियां पाई जाने पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही भी की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऐसी ही एक कार्यवाही में धौलपुर आगार की बस में निरीक्षण के दौरान 38 यात्री बिना टिकट पाए गए। बस में बिना टिकट यात्री मिलने को प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने गंभीर मामला मानते हुए धौलपुर आगार के मुख्य प्रबंधक एवं प्रबंधक (यातायात) के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चार्जशीट थमाई है। वहीं आगार क्षेत्र के निरीक्षक को भी निलंबित किया गया है। साथ ही बस सारथी के विरुद्ध निगम की धनराशि का गबन करने और मशीन लेकर भाग जाने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस पूरे मामले की वीडियो ग्राफी भी करवाई गई थी।
पीएम मोदी ने ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ का किया उद्धाटन, प्रदेश को बताया पर्यटन का केंद्र
दिल्ली विधानसभा चुनाव : आप ने जारी की दूसरी लिस्ट, सिसोदिया की बदली सीट, पटपड़गंज से लड़ेंगे अवध ओझा
सीरिया में ISIS के ठिकानों पर वाशिंगटन की एयर स्ट्राइक, असद सरकार गिरने से क्यों दुविधा में है अमेरिका?
Daily Horoscope