• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उत्तर पश्चिम रेलवे की माल लदान से 3681 करोड़ की आय, देश में रहा दूसरा स्थान

3681 crores earnings from shipments of North Western Railway, second place in the country - Jaipur News in Hindi

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मचारी सकारात्मक व उन्नत सोच के हैं और रेल के विकास में अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं, इससे उ.प. रेलवे ने अलग पहचान बनाई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के रेलकर्मियों का इस वर्ष के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कार्य निष्पादन उच्च कोटि का रहा है, यह कहना है महाप्रबंधक टीपी सिंह का।

टीपी सिंह ने गणतंत्र दिवस के मौके पर कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने माल लदान में दिसम्बर माह तक अच्छा प्रदर्शन कर 15.42 मिलियन टन माल का लदान किया है, जो गत वर्ष की इसी अवधि से 26% तथा लक्ष्य से 12% अधिक है। माल लदान की वृद्धि दर में सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में द्वितीय स्थान पर है।

इस वर्ष दिसम्बर माह तक प्रारम्भिक कुल आय 3681 करोड़ रूपये प्राप्त कर गत वर्ष से 14.8% अधिक वृद्धि दर के साथ भारतीय रेल के सभी जोन में उत्तर पश्चिम रेलवे द्वितीय स्थान पर है। गत वर्ष की तुलना में प्रारम्भिक यात्री आय में 4.5% तथा माल यातायात आय में 27.5% की वृद्धि प्राप्त की है। यात्रियों को समयबद्ध यात्रा करवाना में उत्तर पश्चिम रेलवे ने 92.29% समयपालन को प्राप्त किया है और भारतीय रेलवे के अग्रणी 5 जोन में सम्मिलित हुआ है।

उत्तर पश्चिम रेलवे ने संरक्षा पर विषेष ध्यान केन्द्रित करते हुये सभी समपार फाटकों को बंद करने के संकल्प के तहत इस वर्ष 155 सीमित ऊँचाई के पुलों व 10 रोड आॅवर ब्रिज का निर्माण किया है तथा इस वर्ष 139 समपार फाटकों को बंद किया गया है। इसके अतिरिक्त संरक्षा पर अधिक बल देते हुये ट्रैक नवीकरण पर 2017-18 में विशेष ध्यान दिया है तथा गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 252% अधिक बजट प्रावधान किया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे ने रेलकर्मियों के प्रोत्साहन व ज्ञान मंे वृद्धि, नियमित रिफ्रैशर कोर्स, नियमित चिकित्सा परीक्षण पर विशेष ध्यान दिया है। टीपी सिंह ने कहा कि इस वर्ष दिसम्बर माह तक 5 दुर्घटनाओं को देखते हुए संरक्षा के प्रति पुनः विश्लेषण करने की जरुरत है।

आधुनिकतम टेक्नोलाॅजी को किया जा रहा है सुदृढ़
टीपी सिंह ने कहा कि रेल संचालन में आधुनिकतम टेक्नोलाॅजी से संरक्षा को सुदृढ़ किया जा रहा है। यांत्रिक सिगनल प्रणाली को इलैक्ट्राॅनिक इंटरलाॅकिंग सिस्टम में परिवर्तित किया जा रहा है। यह प्रणाली 118 स्टेशनों पर स्थापित की जा चुकी है। रेल संचालन की महत्वपूर्ण कडी, संचार व्यवस्था मजबूत हो, इसके लिये अब तक 3698 किलोमीटर आॅपटिकल फाइबर केबल व 4849 किलोमीटर क्वाड केबल बिछाई गई है।

माल एवं यात्री यातायात बढ़ाने का प्रयास
टीपी सिंह ने कहा कि इस वर्ष दिसम्बर माह तक उत्तर पश्चिम रेलवे परिचालन अनुपात 113.54 रहा है। इस वर्ष बचे हुए समय में माल एवं यात्री यातायात बढ़ाने के लिए प्रयास करने हैं। साथ ही अपने खर्चों को नियन्त्रित कर परिचालन अनुपात में अपेक्षित सुधार करना है।

43 ट्रेन में क्लीन ट्रेन स्टेशन की सुविधा
उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से स्टेशनों तथा रेल परिसर में सफाई के बहुत कार्य किये है। इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे को भारतीय रेल स्तर पर थर्ड पार्टी सर्वें में जयपुर स्टेशन को 8वां, जोधपुर स्टेशन को 17वां तथा अजमेर को 20वां स्थान प्राप्त हुआ है। 67 ट्रेन में आॅन बोर्ड हाउस कीपिंग सर्विसए 43 ट्रेन में क्लीन ट्रेन स्टेशन की सुविधा प्रदान की है साथ ही आॅन बोर्ड हाउस कीपिंग सर्विस सुविधा प्राप्त सभी ट्रेनों में क्लीन माई कोच एप्प की सुविधा उपलब्ध करवाई है तथा साफ लिनेन की उपलब्धता करने के लिये 100% लिनेन मैकेनाइज्ड लाण्ड्री द्वारा धुलवाना शुरू किया है।

स्टेशनों पर एस्केलेटर की सुविधा
वृद्धजनों, महिलाओं तथा बच्चों की सुविधाओं के लिये जयपुर, अजमेर, भीलवाडा, उदयपुर तथा जोधपुर स्टेशनों पर एस्केलेटर व जयपुर, अजमेर, बीकानेर व जोधपुर में लिफ्ट की सुविधा प्रदान की है। इसके अतिरिक्त दिसम्बर माह में इस रेलवे के 29 स्टेशनों पर 92 एस्केलेटर लगाने का कार्य स्वीकृत किया गया है।

डिजिटल को दिया जा रहा है बढ़ावा
रेलवे पर डिजिटल माध्यमों को बढ़ावा देने के लिये अनेक कदम उठाये गये हैं। इस क्रम में रिटायरिंग रूम को आॅन लाइन, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, फुलेरा, जैसलमेर, बीकानेर, जवांई बांध, फालना, आबूरोड़, अलवर, गांधीनगर जयपुर तथा हनुमानगढ़ स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा, भुगतान के लिये 215 पीओएस मशीनें तथा 30 स्टेषनों पर नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम टर्मिनल उपलब्ध किये है।

विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण
1198 किलोमीटर नई लाइन, 1896 किलोमीटर आमान परिवर्तन, 634 किलोमीटर दोहरीकरण तथा 2617 किलोमीटर विद्युतीकरण के कार्य किये जा रहे हैं। इस वर्ष हमने 36 किलोमीटर नई लाइन, 137 किलोमीटर आमान परिवर्तन, 61 किलोमीटर दोहरीकरण एवं 176 किलोमीटर रेलखण्ड के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण किया है। रेलकर्मियों के परिजनों को राहत प्रदान करने के क्रम में अनुकम्पा के आधार पर वर्ष 2017 में 322 प्रकरणों का निपटान किया गया और इनकी माॅनिटरिंग के लिये अनुकम्पा वेब पोर्टल की षुरूआत की गई है। कर्मचारियों का मनोबल बना रहे, इसके लिये हमने 2730 कर्मचारियों को नियमानुसार पदोन्नति का लाभ दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-3681 crores earnings from shipments of North Western Railway, second place in the country
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 3681 crores earnings, shipments of north western railway, second place in the country, jaipur newws, rajasthan news, hindi khabar, hindi news, jaipur news, khabar in hindi, tp singh, general manager of railway, news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved