• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयपुर, सीकर और बाडमेर के 34 राजस्व ग्रामों के नाम बदले, अधिसूचना जारी

34 Revenue Villages of Jaipur, Sikar and Badamer renamed villages, issued notification - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर प्रदेश के 3 जिलो के 34 मूल राजस्व ग्रामों के नाम परिवर्तन कर नवीन राजस्व ग्रामों के रूप में अभिलेखित किया है।

अधिसूचना के अनुसार जयपुर जिले की चौमू तहसील के मूल राजस्व ग्राम डेहरा का शोकिलपुरा आष्टीकला एवं आष्टीखुर्द का नोपा का वास, आलीसर का कुमावतपुरा, जयसिंहपुरा का कृष्ण नगर, कालाडेरा का पे्रम नगर, जैतपुरा का भोजलावा, अनन्तपुरा का बड़कोलाई रामनगर, सिंगोदकला का बागड़ा ब्रिज, सिगोंद खुर्द का देव चारणवास, तिगरिया का बावड़ी, खेजरोली-बी का लेसवा, छोटागुढ़ा का राम नगर, कीरतसिंह का बास का, हरिपुरा, उडगवार उर्फ गुडलिया का शिवनगर को नवीन राजस्व ग्राम अभिलेखित किया है। इसी प्रकार जयपुर जिले की ही शाहपुरा तहसील के मूल राजस्व ग्राम गिरधर पुरा का कपूरिया गोविन्द पुरा धाबाई का नानूवाला, छापुड़ा कला का शिवपाल नगर, छारसा का शिवलालपुरा एवं राडावास का कानसिंहपुरा नवीन राजस्व ग्राम अभिलेखित किया है।

अधिसूचना के अनुसार बाड़मेर जिले की रामसर तहसील के मूल राजस्व ग्राम भवंरलाई का रामनगर , आंटा का नंदोई नगर नवीन राजस्व ग्राम अभिलेखित किया है।

इसी प्रकार गिडा तहसील के मूल राजस्व ग्राम खोखसर दक्षिण का थानावास, गुढ़ा मालानी तहसील के मूल राजस्व ग्राम भावाणियों की ढ़ाणी का लवंगी नगर, दलाणियों की ढ़ाणी, सिणधरी तहसील के मूल राजस्व द्युड़िया मोतीसिंह का कपूरड़ी नाडी, धोलपुर, सेवड़ा तहसील के मूल राजस्व ग्राम बामडला डेर का गणपति नगर एवं पचपदरा तहसील के सुथारो की ढाणी का केहराराम पूनिया की ढ़ाणी तथा आकडली बक्सी राम का भगाणीपुरा नवीन राजस्व ग्राम अभिलेखित किया है।

इसी प्रकार सीकर जिले की खण्डेला तहसील के मूल राजस्व ग्राम रोयल का खेडा एवं दातारामगढ़ तहसील के मूल राजस्व ग्राम सुरेरा का कुडियों का बास नवीन राजस्व ग्राम के रूप में नाम अभिलेखित किया है। अधिसूचना के अनुसार चितौड़गढ़ कपासन स्थित मूल राजस्व ग्राम निम्बाहेडा से घोषित नवीन राजस्व ग्राम मोडारडा उर्फ रूप नगर, गाडरियावास उर्फ सिंद्वपुरा एवं खान्दोला तथा मूल राजस्व ग्राम कचोलिया से घोषित नवीन राजस्व गा्रम हडमतिया जाटान के रकबे मे भी संशोधन किया गया है। अधिसूचना के अनुसार नवीन राजस्व ग्रामों के गठन से प्रभावित उपरोक्त मूल एवं नवीन राजस्व ग्रामों के अभिलेखो के अलग-अलग संधारण के लिए मूल राजस्व ग्रामों एवं नवीन राजस्व ग्रामोें की पृथक-पृथक जमाबंदी, खसरा नम्बर एवं नक्शे। अभिलेखों के परिशोधन कार्य के लिए संबंधित जिला कलक्टर को अधिकृत किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-34 Revenue Villages of Jaipur, Sikar and Badamer renamed villages, issued notification
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, jaipur, sikar, barmer, villages, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved