जयपुर । गहलोत सरकार के एक साल के कार्यकाल में हत्या, लूट, बलात्कार, चोरी, डकैती समेत आईपीसी के तहत अन्य दर्ज मामलों में वर्ष 2018 की तुलना वर्ष 2019 में 31 फीसदी की वृद्धि हुई है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट को लेकर एक प्रेस वार्ता में यह खुलासा किया।
डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण जैसे जघन्य अपराधों में चालानी प्रतिशत 96 से 97 फीसदी रहा। साथ ही उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2018 में निस्तारित 1,61 हजार 241 प्रकरणों की तुलना में 2 लाख 7 हजार 319 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। निस्तारित प्रकरणों का प्रतिशत 28 फीसदी वर्ष 2018 की अपेक्षा अधिक रहा। डीजीपी के मुताबिक वर्ष 2019 में 5997 बलात्कार के केस दर्ज किए गए।जबकि हत्या के 1659 केस दर्ज हुए। वहीं डकैती के 107, लूट के 1421, अपहरण के 8058, चोरी के 40815 मामले दर्ज हुए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके अलावा टॉप-10 योजना में 3114 चिह्नित अपराधी गिरफ्तार किए गए। सबसे अधिक गिरफ्तारियां अजमेर (305), जोधपुर ग्रामीण से 236 और जयपुर ग्रामीण से 164 से हुई। साथ ही 469 विभिन्न स्तर के ईनामी अपराधी भी गिरफ्तार किए गए। वहीं 1042 अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आदतन अपराधियों पर निगरानी हेतु 289 नवीन हिस्ट्रीशीट खोली गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope