• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

IPL मैचों में 3000 करोड़ की सट्‌टेबाजी का भंडाफोड़, दो मुख्य सरगना गिरफ्तार

जयपुर । जयपुर पुलिस ने आईपीएल मैचों में 3000 करोड़ रुपये की सट्‌टेबाजी का मामला उजागर किया है। पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में दीपक माहेश्वरी उर्फ पटवारी पुत्र सत्यनारायण माहेश्वरी और मुख्य सरगना राकेश गंगवाल पुत्र रतनचंद गंगवाल को धरदबोचा है।
दोनों मुख्य सरगनाओं से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि दीपक माहेश्वरी उर्फ पटवारी
और राकेश गंगवाल ने मिलकर वर्ष 2019 में अब तक हुए आई पी एल मैचों में अवैध क्रिकेट सट्टे
में प्रति मैच लगभग 60 करोड़ रुपये का सट्टा किया गया है। 23 मार्च 2019 को मुलजिमों को पकड़े जाने तक इस वर्ष आईपीएल के 49 मैच हो चुके है। इस प्रकार वर्ष 2019 के आईपीएल के दौरान इन दोनों के द्वारा लगभग 3000 करोड़ रूपये के ऑन लाईन एवं ऑफ लाईन सट्टा किया गया है। क्रिकेट के अलावा इन दोनों सटोरियों के द्वारा लाॅन टैनिस के मैचों में भी अवैध रूप से सट्टा किया जाता है। लाॅन टैनिस सट्टेबाजी में ये अहमदाबाद निवासी एक व्यक्ति के साथ मिलकर न केवल टैनिस मैच में सट्टेबाजी करते हैं बल्कि पूरे मैच को भी फिक्स करते हैं। टेनिस
मैच की सट्टे बाजी में स्काई अकाउन्ट का प्रयोग करते हैं।
पुलिस के मुताबिक इस सट्टे के सरगना दीपक माहेश्वरी उर्फ पटवारी ऑनलाईन और ऑफ लाईन सट्टा कारोबार करने के लिये अन्तर्राष्ट्रीय सम्पर्क स्थापित किये हुए हैं और पूरे भारत में उसका नेटवर्क संचालित है ।
पुलिस के मुताबिक राकेश गंगवाल ऑनलाइन और ऑफ लाईन क्रिकेट सट्‌टे के अपराध का बहुत बड़ा शातिर अपराधी है। इसे वर्ष 2013-14 में मैच फिक्सिंग के मामले में गुरूनाथ मय्यपन व बिन्दू दारा सिंह के मामले में भी
संलिप्तता भूमिका पायी जाने पर मुम्बई पुलिस द्वारा उसे मय्यपन एवं बिन्दू दारासिंह के साथ गिरफ्तार किया गया था। इन दोनों के अवैध क्रिकेट सट्टा के साथ साथ हवाला कारोबार से भी जुडे होने के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।
जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि लुधियाना पंजाब का एक व्यक्ति जो पूरे भारत में ऑनलाइन सट्टे का काम करवाने के लिये विदेशी लोगो की मदद से ऑनलाईन क्रिकेट सट्टे के लिये साइट/अकाउन्ट बनाकर विभिन्न
बुकी/सटोरियों को डिस्ट्रीब्यूट करता है । दीपक माहेश्वरी व राकेश गंगवाल दोनों मिलकर पूरे राजस्थान के लिये ऑनलाईन सट्टे का भाव Sevens के माध्यम से दिखाकर तथा दिल्ली, कलकत्ता के लोगो से ऑनलाईन सट्टे के लिये लाईने लेकर नीचे वाले लोगो की चैन बनाकर काफी समय से बहुत बडे सट्टे का अवैध कारोबार
कर रहे हैं। इन साइटों के अलावा पूरे भारत में ऑनलाइन सट्टा के लिये विदेशी साइट ab.exch.com, LCजिसका मालिक पाकिस्तान का निवासी है तथा दुबई में बैठ कर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पूरे विष्व में साईट का संचालन करता है एवं लाईने देता है तथा इस अन्तर्राष्ट्रीय सटोरियों के द्वारा बुकी/सटोरियों को ऑनलाइन एवं ऑफ लाईन अकाउन्ट डिस्ट्रीब्यूट किये जाते है। जिसको डिस्ट्रीब्यूट करने का काम भोपाल निवासी भारतीय एजेन्ट द्वारा किया जाता है। पाकिस्तान निवासी उक्त अन्तर्राष्ट्रीय सटोरियों से इन दोनों के सीधे संबंध हैं एवं उसकी इन साइटों को उक्त दोनों आरोपी दीपक पटवारी व राकेश गंगवाल सट्टे करने के लिए काम में लेते है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-3000 million betting bets in IPL matches
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ipl matches, police commissioner anand srivastava, jaipur crime, rajasthan crime, jaipur police, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved