जयपुर । शहर के एक प्रतिष्ठित ज्वैलर समूह पर हुई आयकर कार्रवाई दूसरी दिन भी जारी रही। इस कार्रवाई में अलग-अलग ठिकानों से ब्लेक मनी के रूप में तीन करोड़ रुपए सामने आए है, इन्हें जब्त करने का प्रोसेस किया जा रहा है। 18 लॉकर है, जिन्हें जल्द ही ऑपरेट किया जाएगा। गोल्ड जवाहरात की वेल्युएशन की जा रही है। इनका स्टॉक और लेखा पुस्तकों से मिलान का प्रोसेस करके ही अघोषित आय का आकलन किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने बुधवार को इस ज्वैलर समूह के 24 ठिकानों पर एकसाथ छापे मारे है। इसमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और हिमाचल प्रदेश में भी आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। कई जगहों पर आयकर विभाग की टीमों ने कार्यवाही पूरी करते हुए दस्तावेज जब्त कर लिए है। इसके अलावा 10 ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई में आयकर विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित 150 लोग कार्रवाई में जुटे है। समूह की अघोषित आय का खुलासा शुक्रवार तक होने की उम्मीद है।
जांच इन ठिकानों पर फोकस
वैशालीनगर में घर सहित स्थित टोंक रोड, चौड़ा रास्ता धामणी स्ट्रीट, गोलीमार गार्डन सहकार मार्ग, लालकोठी नकुल पथ, आजाद मार्ग, टोंक रोड और सी स्कीम स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्यवाही पूरी तरह फोकस है।
राजस्थान में पेट्रोलियम डीलर्स की 2 अक्टूबर से प्रस्तावित अनिश्चतकालीन हड़ताल स्थगित
पीएम मोदी पहुंचे भाजपा मुख्यालय- पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू
अजय माकन बने कांग्रेस के नये कोषाध्यक्ष
Daily Horoscope