• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयपुर में नशेड़ी के कब्जे से 3 साल की बच्ची बरामद, आरोपी गिरफ्तार

3-year-old girl recovered from drug addicts custody in Jaipur, accused arrested - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जयपुर के मालवीय नगर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक तीन वर्षीय बच्ची के लापता होने की सूचना से हड़कंप मच गया। बच्ची की तलाश में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज चार घंटे के भीतर उसे सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम (आईपीएस) ने बताया कि 16 मई की रात करीब 12 बजे नाहर सिंह नामक व्यक्ति, जो वर्तमान में सेक्टर 11, मालवीयनगर में किरायेदार के रूप में रह रहा है, ने थाना जवाहर सर्किल में रिपोर्ट दी कि उसकी तीन साल की बेटी सेक्टर 13 की सब्जी मंडी में खेलते हुए लापता हो गई है।
नाहर सिंह का कहना था कि वह सब्जी मंडी में ठेला लगाता है और उसी दौरान उसकी बेटी वहीं पास में खेल रही थी। कुछ देर बाद उसने देखा तो बच्ची नजर नहीं आई। आसपास काफी तलाश करने के बावजूद बच्ची का कुछ पता नहीं चला। सूचना मिलते ही थानाधिकारी मदनलाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम, और सहायक पुलिस आयुक्त मालवीय नगर सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।

बच्ची की तलाश के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया और आसपास के सभी थाना क्षेत्रों को अलर्ट कर दिया गया। रात का समय होने की वजह से दुकानों और घरों के बंद होने से सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा करने में परेशानी आई, लेकिन आम जनता की मदद लेकर दुकानों के मालिकों को उनके घरों से बुलाया गया और फुटेज खंगाले गए। तभी एक वीडियो में एक संदिग्ध व्यक्ति बच्ची को उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया, जो नशे की हालत में लड़खड़ाता हुआ नजर आया।

फुटेज के आधार पर तलाशी अभियान तेज किया गया। उसी दौरान एक व्यक्ति एक गली में अकेला आता हुआ दिखा, जो आगे जाकर बंद हो रही थी। पुलिस ने उस गली के सभी मकानों की तलाशी ली। एक मकान में कुछ बंगाली मजदूर रह रहे थे, जिनसे पूछताछ करने पर संदिग्ध व्यक्ति की पहचान अशोक कुमार बर्मन के रूप में हुई। वह पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले का निवासी है और मजदूरी करता है। उसकी हुलिए से पुष्टि के बाद सेक्टर 7 मालवीयनगर में स्थित एक मकान पर दबिश दी गई, जहां वह बच्ची के साथ एक कमरे में सोता हुआ मिला।

पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया और आरोपी अशोक बर्मन को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है। जयपुर पुलिस की सक्रियता, जनता के सहयोग और अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से एक बड़ी अनहोनी टल गई और बच्ची को सुरक्षित वापस लाया जा सका।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-3-year-old girl recovered from drug addicts custody in Jaipur, accused arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, girl, recovered, accused, arrested, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved