जयपुर। सीसीटीएनएस/आईसीजेएस इम्पलीमेण्ट करवाने में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने के लिए नेशनल क्राईम रिकॉर्ड्स ब्यूरों, नई दिल्ली की ओर से आयोजित कॉन्फ्रे ंस में राज्य के 3 पुलिसकर्मियों को केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की ओर से सीसीटीएनएस/आईसीजेएस के सफल क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महानिदेशक पुलिस एम.एल.लाठर ने बताया कि राजस्थान पुलिस के 3 पुलिसकर्मियों को उल्लेखनीय कार्याे के लिए पुरस्कृत किया गया। इनमें एससीआरबी पुलिस निरीक्षक मनीष माथुर को क्राईम एनालिटिक्स डेसबोर्ड के लिए, एससीआरबी कांस्टेबल किशनलाल को केस डायरी एण्ड क्राईम डाईजेस्ट मॉड्यूल के लिए और जिला जैसलमेर के कांस्टेबल भीमराव को सीसीएनटीएस इम्प्लीमेंटेंशन के लिए सम्मानित किया गया है।
उन्होंने बताया कि नेशनल क्राईम रिकॉर्ड्स ब्यूरों नई दिल्ली की ओर से 15 व 16 दिसम्बर को कॉन्फ्रेस का ऑनलाईन आयोजन किया गया । इस कॉन्फेंस का शुभारम्भ केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री जीकिशन रेड्डी ने किया।
महानिरीक्षक पुलिस भूपेन्द्र साहू ने बताया कि कॉन्फें्रस में देश के सभी राज्यों की ओर से भारत सरकार की मिशन क्रिटिकल परियोजना सीसीटीएनएस के तहत किए जा रहे कार्यो की प्रगति के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया गया।क्राईम एनालिटिक्स डेसबोर्ड, केस डायरी एण्ड डाईजेस्ट मॉड्यूल, मोबाइल एप केस डायरी व सीसीटीएनएस इम्प्लीमेंटेंशन के संबंध में पुलिस अधीक्षक एससीआरबी गौरव यादव की ओर से प्रेजेंटेशन दिया गया।
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान और छत्तीसगढ़ उम्मीदवारों को लेकर हुआ मंथन - जल्द आ सकती है सूची
पश्चिमी उत्तर प्रदेश एक अलग राज्य हो और मेरठ उसकी राजधानी बने : संजीव बालियान
इंडिया गठबंधन की रणनीति भाजपा को हराने में मदद करेगी - अखिलेश यादव
Daily Horoscope