• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रथम में चरण में 172 उम्मीदवारों ने किए 260 नामांकन पत्र दाखिल

260 nominations filed by 172 candidates in first phase - Jaipur News in Hindi

जयपुर। लोकसभा आम चुनाव-2019 के प्रथम चरण के नामांकन के आखिरी दिन 13 लोकसभा सीटों के लिए 172 उम्मीदवारों ने 260 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। सबसे ज्यादा जालौर में 28 और सबसे कम बांसवाड़ा में 5 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। 10 अप्रेल को प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी और 12 अप्रेल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उसके बाद मैदान में बचे उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो सकेगी। इन सभी सीटों के लिए 29 अप्रेल को प्रातः 7 बजे से 6 बजे तक मतदान होगा।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में 13 लोकसभा क्षेत्र टोेंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 29 अप्रेल को मतदान होगा। उन्होंने बताया कि इन सीटों के 28 हजार 182 मतदान केंद्रों पर 2 करोड़ 57 लाख 49 हजार 14 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि अधिसूचना के अनुसार 2 अप्रेल से नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हुआ जो कि 9 अप्रेल तक चला। इसके तहत लोकसभा क्षेत्र टोेंक-सवाईमाधोपुर में 10 उम्मीदवारों ने 15 नामांकन दाखिल किए। इसी तरह अजमेर में 11 उम्मीदवारों ने 16, पाली में 14 उम्मीदवारों ने 24, जोधपुर में 12 उम्मीदवारों ने 19, बाड़मेर में 16 उम्मीदवारों ने 22, जालौर में 28 उम्मीदवारों ने 39, उदयपुर में 9 उम्मीदवारों ने 12, बांसवाड़ा में 5 उम्मीदवारों ने 8, चितौड़गढ़ में 13 उम्मीदवारों ने 19, राजसमंद में 12 उम्मीदवारों ने 21, भीलवाड़ा में 7 उम्मीदवारों ने 15, कोटा में 24 उम्मीदवारों ने 29 और झालावाड़-बारां में 11 उम्मीदवारों ने 21 नामांकन पत्र दाखिए किए हैं।

दूसरे चरण के लिए नामांकन बुधवार से
कुमार नेे बताया कि दूसरे चरण की अधिसूचना 10 अप्रेल को जारी होगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने का काम शुरू हो जाएगा। 18 अप्रेल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 20 अप्रेल को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 22 अप्रेल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इस चरण में 12 लोकसभा क्षेत्रों श्रीगंगानर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में 6 मई को मतदान होगा। इन 12 सीटों के 23 हजार 783 मतदान केंद्रों पर 2 करोड़ 30 लाख 59 हजार 427 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-260 nominations filed by 172 candidates in first phase
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: first phase, 172 candidates, 260 nomination papers, filing, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved