जयपुर। पशुपालन, गोपालन और देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हरित राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के लिए पशुपालन, गोपालन, डेयरी और देवस्थान विभाग की ओर से प्रदेश भर में 25 लाख पौधै लगाए जाएंगे। कुमावत शुक्रवार को सचिवालय भवन स्थित अपने कक्ष में विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के तहत राज्य में व्यापक स्तर पर पौधारोपण का काम किया जा रहा है ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण मिल सके। उन्होंने अपने विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अगले एक महीने में न केवल 25 लाख पौधारोपण की व्यवस्था सुनिश्चित करें बल्कि उनके संरक्षण और संवर्द्धन के लिए भी विशेष प्रयास करें।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कुमावत ने कहा कि यह काम मिशन वन रक्षण के तहत किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य में संचालित गोशालाओं में जितनी गाय हैं उतने पेड़ लगाए जाएं। पशुपालन विभाग अपने सभी कार्यालयों के परिसर में इस अभियान को चलाए, डेयरी अपनी दुग्ध समितियों के परिसर और अपने आसपास की गोचर भूमि में पेड़ लगाएं और देवस्थान विभाग हर मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों में कम से कम पांच पौधे़ लगाना सुनिश्चित करे। इस काम के लिए आम जन, स्वयंसेवी संस्थाओं और अन्य हितधारकों का भी सहयोग लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी भी एक एक पौधा लगाएं।
कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा हरित राजस्थान की जो संकल्पना की गई है उसे साकार करना हम सबकी जिम्मेदारी है। लेकिन हमारी यह जिम्मेदारी केवल पौधारोपण कर देना भर नहीं है पौधों का संरक्षण कर पाएंगे तभी इस कार्य का असली मकसद पूरा होगा। इसके लिए आवश्यक है कि पौधरोपण के बाद उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की जाए तभी आने वाले समय में राजस्थान एक हरित राजस्थान का साकार रूप ले सकेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द योजना बनाकर इस अभियान को शुरु करें।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव, पशुपालन विकास एस भाले, संयुक्त सचिव देवस्थान विभाग (अतिरिक्त प्रभार) दिनेश कुमार, पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. आनंद सेजरा, डॉ. प्रवीण सेन, गोपालन विभाग की निदेशक शालिनी शर्मा तथा आर सी डी एफ के प्रतिनिधि ने भाग लिया।
महिला टी20 विश्वकप : हरमनप्रीत का अर्धशतक बेकार, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
अगर इजाजत मिली तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को खत्म कर दूंगा : पप्पू यादव
राजकीय सम्मान से सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी
Daily Horoscope