|
जयपुर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (डीपीआर) में 23 अधिकारियों को मंगलवार को पदोन्नति दी गई। यह पदोन्नतियां गत सप्ताह हुई विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की सिफारिशों के आधार पर की गई हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विभाग के आयुक्त सुनील शर्मा ने जानकारी दी कि डॉ. कमलेश शर्मा और नर्बदा इंदौरिया को अतिरिक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है। इसके अलावा, रजनीश शर्मा, श्रवण कुमार चौधरी और क्षिप्रा भटनागर को संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नति मिली है।
उप निदेशक के पद पर ब्रजेश कुमार सामरिया, डॉ. रवीन्द्र सिंह, मोहम्मद मुस्तफा शेख, हरिशंकर आचार्य, तरूण कुमार जैन, अभिषेक कुमार जैन, ओटाराम चौधरी, आलोक आनंद और अजय कुमार को पदोन्नत किया गया है।
सहायक निदेशक के पद पर डॉ. सुनील कुमार बिजारणिया, संतोष कुमावत, भाग्यश्री गोदारा, संतोष कुमार प्रजापति, राजेश यादव, गजाधर भरत, धर्मिता चौधरी, शिवराम मीणा और मनोज कुमार को पदोन्नति दी गई।
आयुक्त ने इन सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वे विभागीय कार्यों में अपने नए पद की जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और परिश्रम से निभाएंगे।
सु्प्रीम कोर्ट ने रेप पर टिप्पणी के मामले में इलाहबाद हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक,हाईकोर्ट ने कहा था- नाबालिग का ब्रेस्ट पकड़ना रेप नहीं
अमेरिकी आर्थिक नीति में बदलाव के कारण उभरते बाजारों में 'भारत' को होगा सबसे ज्यादा लाभ
बीजेपी का राजनीतिक नज़रिया : 'सौगात-ए-मोदी' या 'वोटों की राजनीति'?
Daily Horoscope