• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

क्राइम न्यूज़ : 20 लाख की अवैध शराब से भरी बोलेरो कार जब्त

20 lakh illegal liquor-filled Bolero car seized - Jaipur News in Hindi

जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार देर रात शराब से भरी एक बोलेरो कार को जब्त कर हरियाणा निर्मित शराब का जखीरा पकड़ा है। दीवार तोड़कर खेत में घुसी बोलेरो के फंसने से तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर बाजरे की फसल में छिप गए।


पुलिस ने रातभर सर्च अभियान चलाया, लेकिन शराब तस्करों का पता नहीं चला। बोलेरो में 96 पेटी हरियाणा निर्मित शराब मिली। जिसकी कीमत 20 लाख बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार रात करीब साढ़े दस बजे पुलिस को एक बोलेरो कार में शराब तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने जयरामपुरा के पास नाकाबंदी लगाई। इस दौरान पुलिस को एक बोलेरो आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो बदमाश बोलेरो लेकर भागने लगे। इस पर पुलिस के गश्ती दल व चेतक ने उसका पीछा किया।

पुलिस व शराब तस्करों के बीच करीब तीन किलोमीटर तक रेस चलती रही। आखिर में चतरपुरा गांव के पास एक मोड़ पर शराब तस्करों की बोलेरो मिट्टी की दीवार तोड़कर बाजरे के खेत में जा घुसी। बोलेरो खेत में फंस कर बंद पड़ गई। इस पर शराब तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बोलेरो को खेत से बाहर निकाल कर थाने पर खड़ा करवा कर शराब को जब्त कर लिया है।

एएसआई बजरंग ने बताया कि शराब तस्करों की संख्या दो से अधिक हो सकती है। बोलेरो में तस्करों ने पीछे की सभी सीटे हटा रखी थी और उसमें करीब तीन लाख रुपए से अधिक की शराब भर रखी थी बोलेरो के नम्बरों के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है। बदमाशों की पहचान व धरपकड़ के लिए संभावित रास्तों के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है। यह शराब कहां से लाकर किसकों सप्लाई की जा रही थी। इसका भी पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-20 lakh illegal liquor-filled Bolero car seized
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, harmada police station, liquor, a bolero car, haryana, a cache of liquor, smuggler arrest, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved