जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार देर रात शराब से भरी एक बोलेरो कार को जब्त कर हरियाणा निर्मित शराब का जखीरा पकड़ा है। दीवार तोड़कर खेत में घुसी बोलेरो के फंसने से तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर बाजरे की फसल में छिप गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने रातभर सर्च अभियान चलाया, लेकिन शराब तस्करों का पता नहीं चला। बोलेरो में 96 पेटी हरियाणा निर्मित शराब मिली। जिसकी कीमत 20 लाख बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार रात करीब साढ़े दस बजे पुलिस को एक बोलेरो कार में शराब तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने जयरामपुरा के पास नाकाबंदी लगाई। इस दौरान पुलिस को एक बोलेरो आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो बदमाश बोलेरो लेकर भागने लगे। इस पर पुलिस के गश्ती दल व चेतक ने उसका पीछा किया।
पुलिस व शराब तस्करों के बीच करीब तीन किलोमीटर तक रेस चलती रही। आखिर में चतरपुरा गांव के पास एक मोड़ पर शराब तस्करों की बोलेरो मिट्टी की दीवार तोड़कर बाजरे के खेत में जा घुसी। बोलेरो खेत में फंस कर बंद पड़ गई। इस पर शराब तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बोलेरो को खेत से बाहर निकाल कर थाने पर खड़ा करवा कर शराब को जब्त कर लिया है।
एएसआई बजरंग ने बताया कि शराब तस्करों की संख्या दो से अधिक हो सकती है। बोलेरो में तस्करों ने पीछे की सभी सीटे हटा रखी थी और उसमें करीब तीन लाख रुपए से अधिक की शराब भर रखी थी बोलेरो के नम्बरों के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है। बदमाशों की पहचान व धरपकड़ के लिए संभावित रास्तों के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है। यह शराब कहां से लाकर किसकों सप्लाई की जा रही थी। इसका भी पता लगाया जा रहा है।
मजबूत नेतृत्व के मामले में पीएम मोदी और मेलोनी एक समान - इटली के राजदूत
वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की अदालत ने राहुल गांधी को किया तलब
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया कि कांग्रेस क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान नहीं करती - अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope