|
जयपुर। जयपुर में HMPV (Human Metapneumovirus) वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं। दोनों मरीजों को सांस संबंधी समस्याएं हैं और उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) में भर्ती किया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में एसएमएस मेडिकल कॉलेज की सीनियर प्रोफेसर डॉ. भारती मल्होत्रा के हवाले से इस बात की पुष्टि की है। इन दोनों मरीजों का वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। यह इस साल के पहले दो केस हैं, और मरीजों में से एक महिला और एक पुरुष हैं, जो सांस की बीमारी के अलावा अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से भी पीड़ित थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ. मल्होत्रा के अनुसार, यह वायरस सर्दी के मौसम में अपनी इंटेंसिटी बढ़ा सकता है, खासकर अक्टूबर से मार्च तक। पिछले साल 2024 में कुल 71 केस इस वायरस के सामने आए थे, जिनमें अक्टूबर और नवंबर में दो-दो मामले सामने आए थे। जनवरी, फरवरी और मार्च में क्रमशः 13, 34 और 20 नए मामले डिटेक्ट किए गए थे। इससे पहले 2023 में भी जयपुर में HMPV के 23 से अधिक मामले सामने आए थे।
HMPV वायरस बच्चों, बुजुर्गों और इम्यूनो-कंप्रोमाइज्ड व्यक्तियों में गंभीर समस्याएं पैदा कर सकता है। डॉ. मल्होत्रा ने 2012-13 में किए गए एक अध्ययन का हवाला देते हुए बताया कि तब जयपुर और आसपास के सरकारी अस्पतालों में छोटे बच्चों (5 साल तक) में इस वायरस के सबसे ज्यादा मामले देखे गए थे, जो गंभीर श्वसन संक्रमण (severe acute respiratory infections) से जूझ रहे थे।
दिल्ली चुनाव में हार से सबक ले कांग्रेस और 'आप', मिलकर लड़ते तो नतीजा कुछ और होता
'डबल डेटिंग' करने वाली कांग्रेस दिल्ली चुनाव में खाता नहीं खोल पाई : अनुराग ठाकुर
मिल्कीपुर उपचुनाव में अपनी शर्मनाक हार पर सपा जनता को जवाब दे : मायावती
Daily Horoscope