जयपुर,। अखिल भारतीय राज्य नागरिक, प्रशासनिक सेवा महासंघ का 16 वां अधिवेशन 24 से 26 मार्च को जेएलएन मार्ग स्थित आरएएस क्लब में आयोजित किया जाएगा। महासंघ 26 मार्च को अपनी आमसभा की बैठक के दौरान विभिन्न प्रस्तावों के माध्यम से भविष्य की गतिविधियों के लिए एक कार्य योजना तैयार करेगा। महासंघ के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का चुनाव भी इसी बैठक में किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महासंघ के प्रधान डॉ. जीबन चक्राबोर्ती ने बताया कि अधिवेशन का उद्घाटन सत्र 25 मार्च को प्रातः 10 बजे आरएएस क्लब के बैंक्वेट हाल में होगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे तथा शिक्षामंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला, राजस्वमंत्री श्री रामलाल जाट विशिष्ट अतिथि होंगे। साथ ही राज्य सरकार के अन्य मंत्रीगण तथा गणमान्यजन भी समारोह में उपस्थित होंगे। अधिवेशन का समापन 25 मार्च को शाम 4 बजे होगा, जिसमें लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी, विशिष्ट अतिथि होंगे।
अधिवेशन के दौरान ‘सरकारी संघवाद के नए प्रतिमान में भारतीय गणतंत्र के 75 वें वर्ष में केन्द्र-राज्य संबंध और विकासशील शासन संरचना में एस सी एस अधिकारियों की भूमिका‘ तथा ‘सिविल सेवकों के दृष्टिकोण में धीरे-धीरे बहाव-आगे का रास्ता‘ विषय पर सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा। सेमिनार आर ए एस क्लब व एच सी एम रीपा (ओटीएस) में होंगे।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष गौरव बजाड़ ने बताया कि अखिल भारतीय राज्य नागरिक/प्रशासनिक सेवा महासंघ, लगभग बाईस हजार राज्य सिविल एवं प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का राष्ट्रीय महासंघ है। इस संघ के अधिकारी राज्य सरकारों की नीतियों एवं कार्यक्रम को लागू करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। महासंघ एक पंजीकृत गैर-लाभकारी और गैर-सरकारी संगठन है।
महासंघ के अधिवेशन विभिन्न राज्यों में नियमित अंतराल पर आयोजित किए जाते हैं। अब तक, राज्यों के विभिन्न हिस्सों में 15 अधिवेशन आयोजित किए जा चुके हैं। विगत अधिवेशन पटना, बिहार में हुआ था। राजस्थान में पहली बार महासंघ का अधिवेशन आयोजित किया गया है।
अधिवेशन के दौरान राज्य सिविल एवं प्रशासनिक सेवा से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए महासंघ की कार्यकारी समिति और आमसभा की बैठक होगी।
भाजपा का 9 साल का 'चौतरफा संकट' और 2 हजार रुपये का नोट छीनना 'मूर्खतापूर्ण' : चिदंबरम
राहुल गांधी ने कहा -MP में दोहराएंगे कर्नाटक, 150 सीट जीतेंगे,शिवराज बोले -मप्र में BJP 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी
दिल्ली: नाबालिग को चाकू से गोदकर मारनेवाला बॉयफ्रेंड बुलंदशहर से गिरफ्तार
Daily Horoscope