• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

16 प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय बहुउद्देश्यीय चिकित्सालयों में क्रमोन्नत, 167 नए पद सृजित, मंत्री जोराराम ने जताया सीएम का आभार

16 first class veterinary hospitals upgraded to multi-purpose hospitals, 167 new posts created, Minister Joraram expressed gratitude to CM - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2025-26 के तहत पशुपालन विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के 16 प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालयों एवं बीवीएचओ को बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति जारी कर दी है। इस निर्णय पर पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने इन चिकित्सालयों के लिए पूर्व में स्वीकृत पदों के अतिरिक्त कुल 167 नवीन पद सृजित करने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी दी है, जिससे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पशु चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
क्रमोन्नत किए गए पशु चिकित्सालयों में डीग जिले के नगर, सीकर जिले के श्रीमाधोपुर, खंडेला, लोसल, बाड़मेर के चौहटन, गुढामालानी, पाली के मणिहारी, नागौर के जायल, कोटा के सांगोद और रामगंजमंडी, जोधपुर के तिवंरी, भीलवाड़ा के हुरड़ा, चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा, जयपुर के बगरू, श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ तथा उदयपुर के सराड़ा शामिल हैं।

इन पशु चिकित्सालयों में सुविधाओं के विस्तार हेतु कुल 167 नवीन पदों का सृजन किया गया है, जिनमें उपनिदेशक, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, पशुधन निरीक्षक, कनिष्ठ सहायक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, पशुधन परिचर एवं एक्स-रे टेक्नीशियन शामिल हैं। पशुपालन विभाग के शासन उप सचिव संतोष करोल ने इन 16 बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालयों में आवश्यक फर्नीचर एवं उपकरणों की खरीद के लिए प्रत्येक चिकित्सालय के लिए एक-एक लाख रुपये की राशि भी स्वीकृत करने के आदेश जारी किए हैं।

पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम प्रदेश के पशुपालकों के लिए राहतकारी सिद्ध होगा तथा पशुधन से जुड़ी सेवाओं के स्तर में गुणात्मक सुधार लाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-16 first class veterinary hospitals upgraded to multi-purpose hospitals, 167 new posts created, Minister Joraram expressed gratitude to CM
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, minister joraram kumawat, chief minister bhajanlal sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved