जयपुर ।
साहित्य प्रेमियों के प्यार और लेखकों की सराहना के साथ, जयपुर लिटरेचर
फेस्टिवल के 15वें संस्करण का समापन हुआ । ‘धरती के सबसे बड़े साहित्यिक
उत्सव’ कहलाने वाले ‘हाइब्रिड’ फेस्टिवल ने दुनियाभर से 600 वक्ताओं,
कलाकारों और परफ़ॉर्मर को आमंत्रित किया| ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आमेर फोर्ट में आयोजित हेरिटेज
इवनिंग और फेस्टिवल के समानांतर चलने वाले जयपुर म्यूजिक स्टेज के साथ, ये
गुलाबी नगरी और भी कई खूबसूरत इवेंट्स की साक्षी बनी| फेस्टिवल में आयोजित
सत्रों में भाषा, युद्ध, राजनीति, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन सहित,
लैंगिकता, बिजनेस, साइंस, तकनीक, इतिहास, सिनेमा, कला, यात्रा जैसे विविध
विषयों को शामिल किया गया| फेस्टिवल के पिछले दिन अपने विचार व्यक्त करने
वाले वक्ता थे: ट्राइब आम्रपाली के सीईओ, आकांक्षा अरोड़ा; डिजाइनर अनाविला
मिश्रा, राजनेता स्मृति ज़ुबीन ईरानी और उद्यमी हिमांशु वर्धन संग संवाद
किया स्तंभकार और लेखिका सीमा गोस्वामी ने| सत्र में, ईरानी ने बताया की
2000 के दशक की शुरुआत में अगर आप साड़ी पहनकर काम पर जाते थे, तो आपको डाउन
मार्किट समझा जाता था| आविष्कारों, तकनीक और संवहनियता पर बात करते हुए
ईरानी ने कहा, “मैंने महसूस किया कि इस समय हर कोई संवहनियता और संवहन की
बात कर रहा है| और ये जानना बेहद दिलचस्प है कि अब जबकि दुनिया इस ओर जागृत
हो रही है, भारत में हम बहुत पहले से ही ऐसे क्राफ्ट और टेक्सटाइल के साथ
काम कर रहे हैं, जो पर्यावरण को कम हानि पहुंचाए|” चौथे दिन के अंतिम सत्र,
साउंड्स ऑफ़ साइलेंस में जेनिल ढोलकिया द्वारा प्रस्तुत नाडा योगा के
प्रभावशाली सफ़र को प्रस्तुत किया गया| सत्र के दौरान, ढोलकिया ने अपनी
दमदार आवाज़ के माध्यम से तिब्बती मंत्रोच्चार और हीलिंग वाइब्रेशन की
महत्ता बताई| इस वाइब्रेशन से बॉडी के प्रत्येक पॉइंट में ऊर्जा पहुंचाई
जाती है| तन, मन और आत्मा को संरेखित करने वाली इस प्रक्रिया के साक्षी
फेस्टिवल में उपस्थित श्रोता बने|
फेस्टिवल के आखरी दिन की सुबह
गायिका प्रिय कानूनगो ने कबीर और मीरा के मधुर गीतों के माध्यम से जीवन में
प्रेम और समर्पण का सन्देश दिया|
शिंदे गुट ने आदित्य ठाकरे को छोड़कर शिवसेना के 14 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की
वरिष्ठ नौकरशाहों की गिरफ्तारी के बाद भाजपा की छवि खराब, सुधार लाएंगे : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई
यूपी : उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों पर स्पष्टीकरण मांगा
Daily Horoscope