• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रदेश के 158 उपस्वास्थ्य केन्द्र पीएचसी में क्रमोन्नत

158 sub-health centers of the state upgraded to PHC - Jaipur News in Hindi

- 2 सैटेलाइट अस्पताल, 4 ब्लड बैंक, 3 नई पीएचसी एवं एक शहरी उपस्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने की स्वीकृति जारी, अब घर-घर तक पहुंच रही है निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं -चिकित्सा मंत्री जयपुर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि राज्य सरकार ने माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा 2023-24 की पालना में 158 उपस्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके साथ ही हवामहल विधानसभा क्षेत्र के करबला जयपुर एवं चित्तौडगढ में 50-50 बैड के 2 सैटेलाइट अस्पताल खोले जाने की स्वीकृति भी सरकार ने जारी की है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में ग्रासरूट लेवल से लेकर सुपर स्पेशियलिटी स्तर की सभी चिकित्सा सेवाओं में बेहतरीन सुदृढीकरण हो रहा है। अब प्रदेश के लोगों को उनके द्वार तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो रही है। यहां खुलेंगे 4 ब्लड बैंक एवं नई पीएचसी
उपजिला चिकित्सालय बैंगू (चित्तौडगढ), नोहर-हनुमानगढ, जिला चिकित्सालय नवलगढ-झुंझुुंनू तथा उपजिला चिकित्सालय जायल-नागौर में ब्लड बैंक स्थापित किये जाने की स्वीकृति भी सरकार ने जारी कर दी है। इसी के साथ बसई-रूपवास, घाटी मोहल्ला-डूंगरपुर तथा काछीपुरा-मासलपुर में नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा बाड़मेर शहर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की स्वीकृत सरकार ने जारी कर दी है।

इन संस्थानों के लिए चिकित्सकों एवं स्टॉफ के 1584 पद स्वीकृत
शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग डॉ. पृथ्वी ने बताया कि इन सभी चिकित्सा संस्थानों के लिए चिकित्सकों एवं स्टॉफ के पद भी सरकार द्वारा स्वीकृत कर दिये गये हैं। क्रमोन्नत एवं नवसृजित चिकित्सा संस्थानों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित स्टॉफ के 1584 पद एवं मशीन विद मैन के 172 पदों की स्वीकृति भी विभाग द्वारा जारी की गयी है। प्रत्येक पीएचसी के लिए चिकित्साधिकारी, महिला स्वास्थ्य दर्शिका, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फार्मासिस्ट, लेब टेक्निशियन, सफाई कर्मचारी के एक-एक, नर्स श्रेणी द्वितीय व वार्ड ब्वॉय द्वितीय के दो-दो अतिरिक्त पदों की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसके साथ ही प्रत्येक पीएचसी पर एक-एक मशीन विद मैन की सेवाएं लिये जाने की भी स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसी प्रकार 50-50 बैड के नवस्वीकृत सैटेलाइट अस्पतालों के लिए चिकित्सकों सहित स्टॉफ के 98 पद एवं ब्लड बैंकों के संचालन के लिए 24 पद स्वीकृत किये गये हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-158 sub-health centers of the state upgraded to PHC
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 158 sub-health centers, state upgraded, phc, jaipur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved