जयपुर। जयपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा मंगलवार को एक आदेश जारी कर निगम के मृतक कर्मचारियों के 10 आश्रितों को अनुकम्पात्मक आधार पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में विभिन्न पदों पर नियुक्ति प्रदान की गई है। सभी को अपने पदस्थापित स्थान पर आदेश जारी होने की तिथि से एक माह में कार्यग्रहण करने के निर्देष दिए गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार निगम द्वारा मृतक कर्मचारियों के आश्रितों के नियुक्ति प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करते हुए वाणिज्यिक सहायक-द्वितीय के पद पर 2 को एवं सहायक प्रथम के पद पर एक, सहायक द्वितीय 2 और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पर पर 5 को नियुक्ति दी गई है। निगम द्वारा जारी आदेष के अनुसार सुमन जाटव, आरिफा बानो कुरैशी को वाणिज्यिक सहायक-द्वितीय के पद पर नियुक्ति दी गई है।
रवि कुमार को सहायक प्रथम के पद पर व नरेश कुमार, सत्यनारायण गुर्जर को सहायक द्वितीय के पद पर नियुक्ति दी गई है। सुमन सैनी, किसना कुमारी, गीता रैगर, सुनीता बैरवा व कुमारी लक्ष्मी को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति दी गई है।
सभी को दो वर्ष की परीवीक्षाकाल अवधि पर अस्थाई नियुक्ति दी गई है। परीवीक्षाकाल अवधि के दौरान इनको नियत मासिक पारिश्रमिक देय होगा तथा परिवीक्षाकालावधि सफलतापूर्वक पूरी करने पर इन्हें निर्धारित वेतनमान अनुज्ञाप्त किया जाएगा।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope