जयपुर। जयपुर समारोह के अंतर्गत नगर निगम जयपुर और कुरजां फाउंडेशन द्वारा मंगलवार को चौगान स्टेडियम में कुरजां मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में 8 से 10 हजार बेटियों ने हाथों में स्वच्छता के संदेश की मेहंदी लगाकर स्वच्छ जयपुर का संकल्प लिया और स्वच्छता का संदेश दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बेटियों ने मेरा जयपुर- स्वच्छ जयपुर की मेहंदी लगाई। बेटियों ने महापौर डॉ. अशोक लाहोटी, उपमहापौर मनोज भारद्वाज सहित सभी अतिथियों को भी मेरा जयपुर-स्वच्छ जयपुर के श्लोगन की मेहंदी लगाई। कार्यक्रम के दौरान सभी ने आओ जुड़े स्वच्छता अभियान में के नारे लगाए।
महापौर ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि यदि सभी बेटियां ठान लें कि जयपुर को स्वच्छ बनाना है तो जयपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर 1 आने से कोई नहीं रोक सकता। कार्यक्रम में विधायक मोहन लाल गुप्ता, विधायक सुरेंद्र पारीक, महापौर डॉ. अशोक लाहोटी, उपमहापौर मनोज भारद्वाज सहित नगर निगम जयपुर के पार्षद भी मौजूद रहे।
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 10 महीने बाद पटियाला जेल से रिहा
भारत में व्हाट्सएप ने फरवरी में रिकॉर्ड 45 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
बड़े बदलाव के बीच ट्विटर ने भारत में 6.8 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
Daily Horoscope